विनय कुमार महाप्रबंधक से निदेशक (तकनीकी) पद पर चयनित, बैलाडीला लौह अयस्क क्षेत्र मे प्रशन्नता

0
93

दन्तेवाड़ा/किरन्दूल। (गोविन्द नाग) विनय कुमार, मुख्‍य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख, किरंदुल का लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) द्वारा एनएमडीसी लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) पद पर चयन हुआ है। श्री विनय कुमार ने एनएमडीसी में दिनांक 24.6.1992 को अधिशासी प्रशिक्षु के रूप में अपनी सेवा आरंभ की। आपने इंटरमीडीएट साईंस कालेज, पटना से एवं बी.टेक (माइनिंग इंजिनियरिंग) की डिग्री आईआईटी, बीएचयू, वाराणसी से प्राप्‍त की है।

आपने कंपनी की अर्की लाईम स्‍टोन, कुमारस्‍वामी लौह अयस्‍क खान, दोणिमलै एवं बैलाडीला लौह अयस्‍क खान, किरंदुल में विभिन्‍न उच्‍च पदों को सुशोभित करते हुए अपनी सेवाओं को नित नए आयाम प्रदान किए हैं।

विनय कुमार को एनएमडीसी में 30 वर्षों का लंबा एवं गहन अनुभव है। विनय कुमार एक बेहद मिलनसार, कर्मठ कर्तव्‍य परायण एवं अपने कार्यों को पूरे समर्पण के साथ तत्‍परता से निष्‍पादित करने के लिए जाने जाते हैं। उनके निदेशक (तकनीकी) पद पर चयन होने पर सभी वर्गों (अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं स्‍थानीय लोगों) द्वारा बधाइयां दी जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here