बचेली/दन्तेवाड़ा।(गोविन्द नाग)बैलाडीला बचेली शहर में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर सख्ती दिखाया। जिसका पूरा असर बस स्टैंड छोड़ शहर में जगह-जगह मौजूद खुले बुकिंग ऑफिस पर हुआ है। क्योंकि ज्यादातर सवारी बुकिंग ऑफिस पर पहुंचकर बुकिंग कराता और अपनी सुविधा अनुसार बस रोक यात्रा करते है । वही सूत्रों प्राप्त जानकारी अनुसार नगर में हर रोज आने – जाने वाली बसे बस स्टैंड में नहीं ठहरती और शहर मे जगह जगह पर बसों को रोककर सवारी बिठाना-उतारना किया जाता है जिससे सड़क जाम होने के साथ- साथ आम जन को भी दिकत्ते उठानी पड़ती है ।
कई बार दुर्घटना होने की संभावना भी बन जाती है । अब स्थानीय पुलिस की अचानक इस तरह सख्ती दिखाने से कुछ बुकिंग ऑफिस वालों में आक्रोश बना हुआ है। शहर मे कुछ खुले बस बुकिंग ऑफिस पर नशे में धुत असामाजिक तत्वों का डेरा आम बात हो गया है। देखने में आ रहा है कि नशे में धुत होकर गाली गलौज करते असामाजिक तत्वों को बुकिंग ऑफिस के आसपास कुर्सी में बैठा हुआ बड़े आसानी से देखा जा सकता है। पुलिस की सख्ती उन लोगो के लिए पेट में दर्द के समान बन गया है जो बसों को शहर में जगह जगह पर अपनी सुविधानुसार रोकते है ।
वही बचेली पुलिस की व्यवस्थित पहल काफ़ी सराहनीय है , परंतु अगर पुलिस प्रशासन दुर्घटना पर नियंत्रण करना चाहती है तो केवल बस पर अंकुश लगाना उचित नहीं होगा सड़क किनारे खड़े ट्रको की लाइन भी रोड जाम कर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। इस ओर भी ध्यान देना अति आवश्यक है।