दन्तेवादा/बचेली। (गोविंद नाग) होली त्योहार से पहले बैलाडीला बचेली पुलिस थाना प्रभारी द्वारा नगर के जिम्मेदार लोगों को होलिका दहन से लेकर खेलने तक किस तरह से शहर मे शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाये इस पर शांति बैठक कर चर्चा किया गया। वही थाना प्रभारी ने उम्मीद जताया की जनप्रतिनिधि, जिम्मेदार गण एवं पत्रकारों का सहयोग मिले । बैठक में समस्त लोगों के बीच निर्णय लिया गया कि शहर में होलिका दहन रात 10:00 बजे तक ही किया जाए। नगर में किसी भी तरह का हुड़दंग या मारपीट होता दिखे तो तत्काल अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिस को सूचना दें। बैठक में तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर के प्रत्येक वार्ड पार्षद, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री, भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष, नगर के एल्डरमैन नगर के सम्मानीय व्यापारी और पत्रकार गण सम्मिलित रहे। अंत में पुलिस ने शांति बनाए रखने हेतु निर्देश जारी किया।
क्या न करें:-
होली में नशीले पदार्थ का सेवन न करें, पानी से भरे गुब्बारों का प्रयोग न करें, किसी के उपर जबरन रंग न लगावें, ग्रीस एवं कांच युक्त रंगों का प्रयोग न करें, जानवरों पर रंगों का प्रयोग न करें, अश्लील हरकतों एवं शब्दों का प्रयोग न करें, बेवजह शहर में घुम कर हुडदंग न करें, वाहनों पर तीन सवारी न चलें, किसी भी प्रकार के मुखौटो का प्रयोग न करे, किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग न करें, बेवजह शहर में गाड़ियों में तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर हुडदंग न करें, परिवर्तित दोपहिया वाहन साईलेंसर (तेज आवाज निकालने वाले फटाके की तरह) का प्रयोग न करें।
क्या करे:-
हरबल रंगों का प्रयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा में लगें सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें, होलिका दहन सुरक्षित स्थान पर करें एवं इलेक्ट्रिक खंबों एवं तारों का ध्यान रखें, एक दुसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।