तीन दिन बाद बुधराम कुंजाम मृत अवस्था में मिला, पुलिस जाँच मे जुटी

0
99

बचेली/दंतेवाड़ा। थाना बचेली क्षेत्र में बीते बुधवार को प्रार्थी मासा कुंजाम पिता स्व. धुरवा कुंजाम उम्र 44 वर्ष साकिन कायापारा बड़ेबचेली ने मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि रविवार के लगभग रात्रि 10.00 बजे इसका भाई मृतक बुधराम कुंजाम पिता स्व. धुरवा कुंजाम, उम्र 35 वर्ष, साकिन कायापारा बड़ेबचेली अपने घर से बाहर (शौच) जा रहा हूं कहकर घर से बाहर निकला था जो बहुत देर तक घर वापस नही आने से मृतक का बेटा बाहर ढूंढने निकला जो नही मिलने पर अपने परिजन व आसपास पड़ोसियों को बताया तब सभी लोग आसपास पता तलाश कर रहे थे कि मंगलवार के शाम को कुम्हारपारा जंगल तरफ तलाश कर रहे थे तो मृतक बुधराम कुंजाम गढढे में मृत अवस्था में मिला, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही था पागलपन जैसे हरकत करता था प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 12/2023 धारा 174 द.प्र.सं. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है एवं मृतक के शव पंचनामा कार्यवाही /पीएम पश्चात् मृतक के शव को कफन-दफन हेतु परिजन को सौपी गई है, जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here