पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं को किया पुरस्कृत
दन्तेवाड़ा। (गोविन्द नाग) जिला दन्तेवाड़ा में श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा एवं श्री आर. के. बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन तथा सुश्री आशारानी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी- बारसूर के पर्यवेक्षण में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों से बचाव हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज दिनांक 13.02.2023 को निरीक्षक सलीम खाखा थाना प्रभारी – गीदम के नेतृत्व में थाना गीदम क्षेत्र के जावंगा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र – छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जन-जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा नाबालिक बच्चों के साथ होने वाले अपराधों, गुड टच, बैड टच आदि की जानकारी देकर अपराधों से बचाव हेतु उपाय बताये गए ।
इसी प्रकार सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम बताये गये, नाबालिक बच्चों को वाहन नहीं चलाने हेतु समझाईश दी गई । उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्कूल आते-जाते समय हमेशा बायीं ओर चलने, सड़क में भाग-दौड़ नहीं करने, झुण्ड में नहीं चलने, बस में उतरते-चढ़ते समय दौड़ नहीं लगाने जागरूक किया गया ।
छात्र – छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपने परिवार के सदस्यों को दुपहिया वाहन चलाने की स्थिति में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चार -पहिया की स्थिति में सीट बेल्ट लगाने व नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने हेतु घर जाकर परिजनों को बताकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने अपील की गई । स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को मौके पर थाना प्रभारी गीदम द्वारा पुरस्कृत कर हौसला आफजाई की गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई ।