अवैध उत्खनन और परिवहन करते रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, जिला प्रशासन और खनिज विभाग की निष्क्रियता के खोल रहे पोल

0
133

दन्तेवादा/बचेली। (गोविन्द नाग): दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में इन दिनों अवैध रेत परिवहन को लेकर जिला प्रशासन व खनिज विभाग निष्क्रिय बना हुआ है तो वही रेत माफिया सक्रिय हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार बैलाडीला क्षेत्र मे रेत की किल्लत बनी हुई है। ठेकेदारों को पिछले कई महीनों से जिला प्रशासन रेत मुहैया नहीं कर रहा है।

4 1

ठेकेदारों द्वारा कई बार जिला प्रशासन को गुहार लगाया गया, जिसके बावजूद भी जिला प्रशासन रेत मुहैया नहीं करा पाई। जिससे ठेकेदार रेत के अभाव में कामकाज नहीं चलने से काफी परेशान हैं।दूसरी तरफ रेत माफिया अपनी दबंगई के साथ सीजी 17 केएम 8345, सीजी 17 केएन 8345, सीजी 17 केएम 2990 हाईवा 3-4 वाहन के माध्यम से जिला दंतेवाड़ा बाल पेट बालोद से बैलाडीला क्षेत्र के बड़े-बड़े कंपनियों को हर रोज रात के अंधेरे में चोरो की भांति दो-तीन हाईवा मे जरूरत से ज्यादा मात्रा में रेत भर पहुंचा रहा है।

3 2

रोजाना रेत माफिया का अवैध परिवहन होता देख सबक सिखाने स्थानीय ठेकेदारों ने एकजुटता दिखाते हुए पिछले 6 मार्च को तीन हाईवा रेत का अवैध परिवहन करते वाहन को धर-पकड़ कर पुलिस थाना बचेली के हवाले किया। जहां पुलिस ने विधिवत कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। लेकिन देखने वाली बात यह है कि दंतेवाड़ा से बैलाडीला तक खनिज विभाग के दो नाके होने के बावजूद लगभग 27 किलोमीटर बिना रोक-टोक के रेत माफिया बड़े आसानी से
अवैध परिवहन कर रहे है। ऐसा खेल देख लोगों में विभागीय भ्रष्टाचार की बात हो रही है। स्थानीय ठेकेदारों की माने तो वैध तरीकों से रेत परिवहन हो किसी तरह का हमें कोई आपत्ति नहीं है।

1 3

आज शनिवार तड़के 4:00 बजे स्थानीय ठेकेदारों द्वारा एक बार फिर रेत से भरा दो हाईवा वाहन को न्यू मार्केट पेट्रोल पम्प के पास धर-दबोचा, ड्राइवर के पास किसी तरह का फिटपास न होने से ठेकेदारों मे नाराजगी बनी हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस थाना बचेली द्वारा कार्यवाही पत्र को ही अनुमति पत्र मान वाहन चालक ने
मौजूद स्थानीय ठेकेदारों को फिटपास बताया, मेरी गलती नहीं है जो भी बात करना है गाड़ी मालिक संजय पटेल से करें अन्त तक कहता रहा।

 

मालूम हो कि इस तरह का अवैध परिवहन पिछले कई महीनों से चल रहा है। वही जिला प्रशासन और खनिज विभाग के मौन रहने से रेत माफिया पर पुलिस की कार्यवाही के बाद भी हौसले बुलंद बने हुए हैं इससे यही समझ में आता है कि जिले मे रेत माफिया सक्रिय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here