बचेली/दन्तेवाड़ा। (गोविंद नाग)बीती रात करीब 10:00 बजे बुधवार को रेलवे विभाग के एक कर्मचारी का दाहिना हाथ मे 4 उंगली और दाहिना पैर मालगाड़ी से कटने का मामला सामने आया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे विभाग के कर्मचारी नूरु नामक व्यक्ति रात्रि कालीन ड्यूटी के दौरान फाइंन रूट 3 मे कार्य करने के दौरान दाहिना पैर और दाहिना हाथ के चार उंगली फाइंन लोड मालगाड़ी से कट गया बताया जा रहा है कि लगभग 9 डिब्बे गुरु के पैर के ऊपर से गुजर चुकी है जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जैसे तैसे नूरु को पटरी के बीचो-बीच से बाहर निकाला और तत्काल अपोलो अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने पश्चात जगदलपुर डीमरापाल हॉस्पिटल रिफर कर दिया वही परिजनों का कहना है कि इलाज हेतु विशाखापट्टनम हॉस्पिटल जल्द ही ले जाएंगे।
घटना स्थल मे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सीएनडब्लू इंचार्ज की लापरवाही सामने आया है, जिन्हें तत्काल दूसरे दिन रेलवे विभाग ने निलंबित कर दिया है। एक व्यक्ति की लापरवाही ने दुसरे व्यक्ति को अपना हाथ और पैर कटवा कर चुकाना पड़ा।