पुर्तगाल का बॉबी एक 30 साल कुत्ता सेलेब्रिटी बना,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

0
85

विश्व का सबसे उम्रदराज कुत्ता पुर्तगाल में बना सेलिब्रिटी

नवआभा टाइम्स: पुर्तगाल का बॉबी एक 30 वर्षीय कुत्ता दुनिया का सबसे पुराना कुत्ता घोषित किए जाने के बाद, मध्य पुर्तगाल में एक सेलिब्रिटी बन गया है। बॉबी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज हो गया है ।जानकारी के अनुसार मध्य पुर्तगाल में एक 30 साल का कुत्ता बॉबी सेलिब्रिटी बन गया है। उसे दुनिया का सबसे पुराना कुत्ता माना गया है। उसने अपने शुरुआती दिनों कई बार मौत को भी मात दी थी।

गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

पुर्तगाल के बॉबी को एक फरवरी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया के सबसे पुराने कुत्ते के रूप में मान्यता दी गई थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई कुत्ते ब्लूई के नाम था। ब्लूई का 1939 में 29 साल और पांच महीने की उम्र में मौत हो गई थी।

बॉबी का जन्म 11 मई 1992 को हुआ

बॉबी जिस नस्ल का कुत्ता है, उसका लाइफ 12 से 14 वर्ष के बीच होता है। ऐसे में बॉबी का अभी तक जिंदा रहना आश्चर्य माना जा रहा है। बॉबी का जन्म तीन अन्य पिल्लों के साथ मध्य पुर्तगाल के छोटे से गांव कोंक्विरोस में कोस्टा परिवार के लकड़ी के भंडारण शेड में हुआ था। परिवार’के अनुसार,उनके पास बहुत सारे जानवर थे, इसलिए उनके पिता ने यह फैसला लिया कि वे अब कोई जानवर को नहीं रख सकते। उन्होंने अगले दिन सभी पिल्लों को छोड़ कर आ गए, लकिन बॉबी बच गया। लियोनेल और उसकी बहन का दिल टूट गया था,लेकिन फिर एक दिन दोनों बहनों ने देखा की एक पिल्ला जीवित है, उन्होंने उसके अस्तित्व को तब तक गुप्त रखने का फैसला किया, जब तक कि वह अपनी आंखें नहीं खोल ले ।

लियोनेल ने बॉबी की लंबी उम्र का श्रेय ग्रामीण जीवन की शांति और उसके मानव आहार को देने का कारण हैं, उन्होंने बताया हैं कि बॉबी ने हमेशा वही खाया है, जो हम खाते हैं। बॉबी को कभी भी जंजीर से नहीं बांधा गया या पट्टे पर नहीं रखा गया। बॉबी गांव के चारों ओर जंगल में घूमता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here