पेट्रोल पंप में बंदूक की नोक पर लूट..मोबाइल और पैसे लेकर हुए फरार

0
41

गरियाबंद। दो बदमाशों ने देर रात एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर लूट की है। आरोपियों ने कर्मचारी को धमकाकर 5 हजार नगदी और दो मोबाइल लूट ले गए। वारदात के बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए।

पुलिस आरोपियों की पड़ताल में जुट गई है। घटना गरियाबंद के कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पेट्रोल पंप का है।जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र, रायपुर रोड ग्राम मजरकट्टा में जयलक्ष्मी पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप में ग्राम बहराबुडा निवासी भावेश ध्रुव काम करता है। शुक्रवार की रात भावेश और अमन पंप के ऑफिस में सो रहे थे।

इस दौरान रात डेढ़ बजे दो नकाबपोश दो युवक ऑफिस आये। दोनों ने ऑफिस का गेट को खटखटाया और पेट्रोल डलाने की बात की। भावेश ने जैसे ही ऑफिस का दरवाजा खोला तो एक आरोपी अपने पास रखी पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा।

काउंटर की चाबी छीन ली। फिर काउंटर में रखा 5 से 10 हजार रुपए लेकर भाग गए। बदमाश पंप में सोये हुए एक बस चालक और स्टाफ का मोबाइल भी छीन लिये। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। लूट की घटना के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत अपने मालिक से की। आज सुबह कोतवाली पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here