परिवहन विभाग की कार्यवाही से नाराज ऑटो चालकों ने सेवा बंद कर किया आरटीओ दफ्तर का घेराव

0
90

धमतरी(15फरवरी2023)। परिवहन विभाग की कार्यवाही के बाद ऑटो चालक नाराज हो गए हैं और ऑटो सेवा बंद कर आरटीओ दफ्तर का घेराव कर दिया गया। मालूम हो कि पिछले दिनों कांकेर जिले के कोरर में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। ट्रक और ऑटो की भिड़ंत से 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद समूचा प्रदेश स्तब्ध हो गया है। वही लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है, जिसके मद्देनजर आरटीओ विभाग भी सक्रिय हुआ और वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की गई।
जिसमें धमतरी के ऑटो को भी चेक किया गया। ऑटो चालकों का आरोप है कि कार्यवाही के दौरान परिवहन विभाग ने मनमाने ढंग से कार्यवाही की है, जबकि ऑटो चालक गरीब तबके के होते हैं जो लंबा चौड़ा चालान पटाने में सक्षम नहीं रहते उनकी ऑटो की किस्त थी इतनी रहती है कि वह बड़ी मुश्किल से ही अपना घर परिवार चलाते हैं। उनका यह भी आरोप है कि बहुत से ऐसे ऑटो पर भी कार्यवाही कर दी गई है जिनके कागज वगैरह ठीक-ठाक थे और ऑटो चालक ऑनलाइन भी चालान पटा चुके थे, इसके बाद भी उन पर कार्यवाही की गई है। चालकों ने परिवहन विभाग का घेराव कर मांग की है कि ऐसी कार्यवाही पर रोक लगाई जाए, जिसके बाद आरटीओ विभाग से भी उन्हें आश्वासन मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here