पांच दिन बाद मिली गायब युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

0
106

बचेली/दंतेवाड़ा । दिनांक 07.02.2023 को प्रार्थी दिना राम देशमुख थाना उपस्थित आकर गुम इंसान दर्ज कराया कि उसका बेटा प्रदीप कुमार ऊर्फ गोलू देशमुख उम्र 30 वर्ष निवासी नगर पालिका वार्ड नंबर 06 बचेली दिनांक 04.02.2023 के सुबह करीबन 6.00 बजे घर में बिना बताये कही चला गया है जिस पर थाना बचेली में गुम इंसान क्रमांक 03/2023 दर्ज कर गुम इंसान की पता तलाश किया जा रहा था पता तलाश के दौरान परिजनों को पता चला कि चालकीपारा लाल पानी नाला बड़ेबचेली में प्रदीप कुमार ऊर्फ गोलू देशमुख मृत पड़ा हुआ है परिजनों के द्वारा थाना आकर सूचना देने पर मर्ग क्रमांक 08/2023 धारा 174 द.प्र.सं. कायम कर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को बरामद कर शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्ट मार्टम कराकर कफन-दफन हेतु मृतक प्रदीप कुमार ऊर्फ गोलू देशमुख के शव परिजनों को सौपा गया है। जांच कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here