बचेली/दन्तेवाड़ा।(गोविन्द नाग) बैलाड़ीला मे एनएफसी फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में एनएमडीसी बचेली प्रबंधन के सहयोग से जिला फुटबॉल संघ, दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में सीजी क्लब चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। 19 मार्च 2023, रविवार दोपहर 3:00 बजे से स्थान- फुटबॉल ग्राउंड, बचेली। वही क्षेत्रीय लोगो को सपरिवार सादर आमंत्रित है। जिसमे मुख्य अतिथि श्री बी. वेंकटेश्वरलू जी मुख्य महाप्रबंधक, बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स विशिष्ट अतिथि मृणाल राय जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, किरन्दुल श्रीमती पूजा साव जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, बड़े बचेली।