एनएमडीसी किरंदुल के खदान संख्‍या 14 एवं 14 एनएमजेड को फाइव स्‍टार रेटिंग

0
81

दंतेवाड़ा/किरंदुल(गोविंद नाग ) : भारतीय खान ब्‍यूरो, खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सतत विकास की रूपरेखा (Sustainable Development FrameWork) के अन्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2021-22 के लिए किरंदुल कॉम्‍प्‍लेक्‍स के निक्षेप क्रमांक 14 एवं 14 एनएमजेड तथा बचेली कॉम्‍प्‍लेक्‍स के निक्षेप 5 को फाईव स्‍टार रेटिंग अवार्ड प्रदान किया गया । दिनांक 01.3.2023 को भारतीय खान ब्‍यूरो के 75वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर नागपुर के नेशनल फायर सर्विस कॉलेज के आडोटोरियम में अवार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया।

3
यह फाईव स्‍टार अवार्ड माननीय केंदीय मंत्री, संसदीय मामले, कोयला एवं खान प्रह्लाद जोशी जी के करकमलो से डी.के.मोहंती, निदेशक (उत्‍पादन), एनएमडीसी लिमिटेड ने ग्रहण किया। इस दौरान विनय कुमार, मुख्‍य महाप्रबंधक, किरंदुल कॉम्‍प्‍लेक्‍स, बी.वेंकटेश्‍वर्लु, मुख्‍य महाप्रबंधक, बचेली कॉम्‍प्‍लेक्‍स, शंकर राव, सचिव एसकेएमएस, बचेली कॉम्‍प्‍लेक्‍स, आशीष यादव, सचिव एमएमडब्‍ल्‍यूयू बचेली, ए.के.सिंह, सचिव, एमएमडब्‍ल्‍यू यूनियन, किरंदुल भी मंच पर उपस्थित थे। अवार्ड वितरण के अवसर पर श्री विवेक भारद्वाज, खान सचिव और संजय लोहिया, अतिरिक्‍त सचिव व खान महानियंत्रक भी मौजूद थे।

1 1
फाईव स्‍टार पुरस्‍कृत खदानें भारत की सर्वश्रेष्‍ठ खदानें होती हैं। फाईव स्‍टार रेटिंग के लिए खान स्‍तर पर उचित प्रबंधन, भूस्‍थल के बहालीकरण, खनिज संरक्षण, सामाजिक प्रभावों की जानकारी, प्रणाली में पारदर्शिता एवं रिपोटिंग प्रदर्शन, पर्यावरण प्रबंधन, शून्‍य अपशिष्‍ट खनन, नवीन खनन तकनीकों का उपयोग, हरित ऊर्जा उत्‍पादन एवं इसके उपयोग तथा नैगम सा‍माजिक दायित्‍व इत्‍यादि मानक आवश्‍यक होते हैं ।

किरंदुल परियोजना की निक्षेप 14 एवं 14 एनएमजेड खदानों को फाइव स्‍टार रेंटिंग अवार्ड मिलने में एनएमडीसी के निदेशक (उत्‍पादन) श्री डी.के. मोहंती जी का सतत दिशा-निर्देशन एवं मुख्‍य महाप्रबंधक श्री विनय कुमार जी का कुशल मार्गदर्शन और कर्मचारियों एवं अधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here