दंतेवाड़ा/किरन्दूल(गोविंद नाग )। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी किरंदुल काम्प्लेक्स एनएमड़ीसी लिमिटेड में उत्पादकता दिवस (12 फरवरी 2023) एवं उत्पादकता सप्ताह (12 से 18 फरवरी 2023) मनाया जा रहा है। आज दिनांक 12.02.2023 को उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता पीएमसी, आर. राजाकुमार, महाप्रबंधक (सयंत्र) एवं एम. सुब्रमणियन, महाप्रबंधक( विद्युत सेवाएँ) द्वारा की गयी। उत्पादकता सप्ताह का इस साल का विषय है: “उत्पादकता, हरित विकास और स्थिरता: भारत की जी-20 अध्यक्षता का जश्न”. कार्यक्रम की शुरुआत औद्यौगिक अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ओ. पी. भगत, सहा.महाप्रबंधक (औ.अभि.) द्वारा “राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद”, भारत सरकार द्वारा दिये गये विषय पर विस्तृत जानकारी से किया गया। इस मौके पर सभी विभागाध्यक्ष एवं यूनियन पदाधिकारी ( मधुकर सितापराव, पी. नामदेव, श्री राकेश लाल एवं प्रशांत ठाकुर) मौजूद थे। उत्पादकता सप्ताह के दौरान सभी कर्मचारियों, प्रेरणा महिला समिती के सदस्यों, गृहिणी, स्कूली बच्चों, CISF जवानो, प्रशिक्षु और ठेका श्रमिकों के लिये प्रश्नोत्तरी एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उत्पादकता के प्रचार-प्रसार हेतु जगह-जगह बैनर लगाये गये है। कार्यक्रम में श्री बलजिंदर सिंह, प्रबंधक (औ.अभि.) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश कुमार, प्रबंधक (औ.अभि.) द्वारा दिया गया।