दंतेवाड़ा। (गोविन्द नाग) जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्किय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना / कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू ( घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.) दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ श्री विनय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री सिद्धार्थ तिवारी ( भा.पु.से.) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों hat H आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक 13.02.2023 को मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत पीरनार कमेटी सदस्य भूमा कुंजाम पिता स्व० हुंगा कुंजाम उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीरनार पटेलपारा थाना किरन्दुल जिला दन्तेवाड़ा ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू ( घर वापस आईये अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.) दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक ( परि) सीआरपीएफ श्री विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), श्री अरूण कुमार सज्जा द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री राम कुमार बर्मन (रा.पु.से.), श्री सत्य नारायण तंवर डिप्टी कमाण्डेट (आसूचना शाखा) सीआरपीएफ एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री आशा रानी (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी बारसूर के समक्ष आत्मसमर्पण किया । आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा ।
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 150 ईनामी माओवादी सहित कुल 594 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
आत्मसमर्पित माओवादी भूमा कुंजाम पिता स्व० हुंगा कुंजाम निम्नलिखित घटना में शामिल था :- 1. वर्ष 2016 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम पेरपा से मड़कामीरास जाने वाले मुख्यमार्ग को पेरपा चौक से पीरनार
तक लगभग 05-06 अलग-अलग स्थानों पर रोड़ खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था । 2. वर्ष 2017 में नक्सली बंद के दौरान किरन्दुल एस्सार चौक से हिरोली जाने वाले मुख्यमार्ग के बीच लगभग
04-05 अलग-अलग स्थानों पर पेड़ काटकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था। 3. वर्ष 2019 में नक्सली बंद के दौरान किरन्दुल एस्सार के पास 01 जेसीबी, 01 पोकलेन एवं 02 टिप्पर वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल था ।