मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘हेरा फेरी’ का पार्ट ‘हेरा फेरी 3’ का फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस हुए उत्सुक

0
100

मुंबई: कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ को सभी ने पसंद किया था ,अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर इस फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया था. यही नहीं, बहुत दिनों से हेरा फेरी के अगले पार्ट बनने की खबरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. साथ ही, अब ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरु हो चुकी है. ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी फिर से एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. और फिर से दर्शकों हो बहुत मज़ा आने वाला है, ‘हेरा फेरी 3’ फिल्म के सेट से स्टार्स की एक तस्वीर वायरल हो रही है , जिनमें तीनों स्टार एक्टर्स को अपने किरदार में देखा जा सकता है.

आपको बता दें कि, फिल्म से सितारों के पहले लुक ने देख कर उनके फैंस को काफी एक्साईटेड है, तीनों स्टार एक्टर्स फिल्म के अनाउंसमेंट प्रोमो की शूटिंग के लिए एक बार फिर साथ आए और मीडिया वालों ने उन्हें मुंबई में स्पॉट किया. इस तस्वीर में, अक्षय कुमार को लाल पैंट के साथ एक फ्लोरल सफेद शर्ट पहने हुए हुए है, जबकि परेश रावल सफेद कुर्ता और धोती पहने दिखाई पर रहे है, दूसरी तरफ सुनील शेट्टी चप्पल के साथ कैजुअल वियर पहने हुए हैं. इस

खबर के अनुसार इस ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार राजू के रूप में, सुनील शेट्टी श्याम के रूप में और परेश रावल बाबूराव के रूप में दिखाई देने वाले हैं| फैंस को बाबत लंबे समय से फिल्म हेरा फेरी 3 का इंतजार है। कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि अक्षय कुमार इस फिल्म से बाहर हैं, उनके बदले कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार के बदले रोले करेंगे, लेकिन इस फिल्म अक्षय कुमार राजू के रोल में रहेंगे।

 

इस पहले हेराफेरी’ ने लोगों को खूब मनोरंजन किया था। ‘हेराफेरी’ फिल्म का कहानी नीरज वोरा के द्वारा लिखी गई थी और फिल्म का निर्देशक प्रियदर्शन ने एक कमाल कॉमेडी फिल्म बनाई थी। फिल्म ‘हेराफेरी’ में बेहद कॉमिडी है, जिसे लोग देखकर बहुत हंसने पर मजबूर हो गए थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ तब्बू ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया था।

हेरा फेरी के बाद फिल्म की सीक्वेल ‘हेराफेरी 2’ यानी कि ‘फिर हेराफेरी’ इसके छह साल बाद रिलीज की गई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहली फिल्म की तरह खूब कमाई की थी धमाकेदार कमाई की थी। साथ ही इस फिल्म का निर्देशन नीरज वोरा के द्वारा किया गया था।अब ‘हेराफेरी 3’ में अक्षय की वापसी की फिर वापसी हो रही है। बहुत दिनों के फिरोज नाडियाडवाला लंबे अरसे से हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे है। साथ ही जब ‘हेराफेरी 3’ से अक्षय कुमार के बाहर होने की खबर आई तो सबसे ज्यादा सुनील शेट्टी ने कहा था की ‘हेराफेरी 3’ या तो अक्षय कुमार के साथ बनेगी या नहीं बनेगी। इस फिल्म के लिए अक्षय के किरदार के लिए कार्तिक आर्यन को रखा गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here