धरती की तरफ एक विशाल एस्टेरॉय जो सुपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से भी दोगुनी गति से बढ़ रहा है

0
79

अमेरिकी के अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जारी की चेतावनी

नवआभा टाइम्स: अमेरिकी के अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है की सोमवार को 89 फीट का एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजर सकता है। इस चेतावनी के कारण नासा सहित दुनिया भर की कई अंतरिक्ष एजेंसियां अलर्ट पर हैं।यह एस्टेरॉयड 2023 सीजे 1 करीब 4.8 मिलियन किलोमीटर की दूरी से पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचने का अनुमान है।

पृथ्वी की तरफ आने वाला यह एस्टेरॉयड अगर प्रभावित करता है तो स्थानीय स्तर पर नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि इससे पृथ्वी पर किसी भी घटना होने की संभावना बहुत कम है। लकिन पृथ्वी की ओर आने वाले एस्टेरॉयड में मानवीय जीवन को नुकसान पहुंचाने की क्षमता होती है। अगर एस्टेरॉयड को 96 किमी चौड़ा होगा तभी नुकसान हो सकता है।

अमेरिकी के अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार पृथ्वी की ओर आने वाला एस्टेरॉयड लगभग 25755 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमारे ग्रह की ओर आगे बढ़ रहा है, जिसकी गति हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से भी दोगुनी है। लकिन अभी पृथ्वी से इसकी दूरी बहुत अधिक है। इस एस्टेरॉयड के निरीक्षण और अध्ययन के लिए नासा अपने अंतरिक्ष दूरबीनों और वेधशालाओं का उपयोग कर रहा है। साथ ही वह इस पर लगातार नजर बनाए हुए है। अमेरिकी के अंतरिक्ष एजेंसी नासा अटाकामा रेगिस्तान के एंटोफगास्टा क्षेत्र में स्थित अटाकामा लार्ज मिलिमीटर और सबमिलीमीटर एरे जैसे विभिन्न प्रकार के ग्राउंड आधारित टेलीस्कोप का भी उपयोग कर रहा है।

पृथ्वी के पास अब तक करीब 28,000 एस्टेरॉयड मिले

मालूम हो कि अमेरिकी के अंतरिक्ष एजेंसी नासा नासा इस प्रकार के एस्टेरॉयड के प्रभाव के जोखिम की गणना करने के लिए संतरी-द्वितीय (Sentry-II) नामक एल्गोरिदम का उपयोग करता है। इसके माध्यम से इन्फ्रारेड डेटा का उपयोग करके एस्टेरॉयड के पथ को ट्रैक कर सकता है। मालूम हो कि इस तकनीक का प्रयोग करके अब तक करीब पृथ्वी के पास 28,000 एस्टेरॉयड को खोजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here