नई दिल्ली: CBSE के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है.वही, बोर्ड परीक्षा का समय में बहुत काम दिन बचा है|बोर्ड परीक्षा शुरू होने दौरान से एक महीने पहले सिर्फ रिवीजन पर करना चाहिए आप जितना रिवीजन पर फोकस करेंगे,उतना ही परीक्षा के दौरान कॉन्फिडेंस का लेवल अच्छा रहेगा , जो नोट्स तैयार किए हैं, लास्ट समय पैर सिर्फ उन्हीं का रिवीजन करें. इससे सिलेबस को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं होगा|बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी सैंपल पेपर से करें. विभिन्न राज्यों ने अपनी वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा सैंपल पेपर अपलोड कर दिए हैं. बोर्ड परीक्षा की तिथि नजदीक आती है तनाब बढ़ने लगता है,आप जितना तनाब से दूर रहेंगे, उतना ही रिवीजन पर फोकस कर पाएंगे| एग्जाम कैसा जाएगा ,रिजल्ट कैसी होगी इस पर घबराएं नहीं| एग्जाम में अच्छे नंबर पाने के लिए समय का उपयोग सही के करना चाहिए, आपके पास कितना समय बचा है पहले आप यह देखले फिर उसके हिसाब से अपना एक टाइम टेबल बनाएं जिसमें आपको किस समय पढ़ना है, कितने देर तक पढ़ना है, किस विषय को पढ़ना है, याद करने का समय, आपके सोने का टाइम, आपके उठने का टाइम जो भी आपको जरूरी लगे उन सारी बातें उसमें लिखें जिस विषय की तैयारी सबसे कम हुई है आप के लिए जो विषय थोड़ा भारी लगता है,उस विषय में थोड़ा जयादा समय दे|,अगर आपको एक अच्छा स्कोर प्राप्त करना है तो बोर्ड परीक्षा में 8 से 10 घंटे कम से पढ़ना चाहिए।बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपके पास आपकी क्लास के सारे किताब उपलब्ध होने चाहिए एनसीईआरटी सबसे बेहतर होता है और अपने पास सभी विषय के कॉपी रखें जिसमें आप अलग-अलग विषय के अलग-अलग कॉपी में नोट्स बना सकें जिससे आपको पढ़ाई करने में बहुत ही आसानी होगी एवं आपका समय बचेगा और आप अपने पास पिछले 5 से 8 सालों के प्रश्न पत्र इकट्ठे करले क्योंकि ज्यादातर परीक्षा में जो सवाल पूछे जाते हैं वह इनमें मिल जाते हैं तो आप इन की तैयारी अवश्य कर लें।जिन विषयों के प्रश्न के उत्तर लिखने में कैलकुलेशन आता है यानी मैथमेटिक्स आती है उसका अभ्यास बार-बार करें जब तक आप उस प्रश्न को आसानी से हल नहीं कर लेते तब तक करें आप अपने किताब के सारे महत्वपूर्ण सवाल तैयार कर ले और अपनी अभ्यास जारी रखें जिससे आप बोर्ड एग्जाम में अपनी उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों का हल आसानी से कर पाए।आपको जहां भी ऐसा लगे मुझे किसी की मदद चाहिए पढ़ाई में ऐसे में आप अपने शिक्षक के साथ अपने पढ़ाई से संबंधित बातों को रख सकते हैं जिनसे आपको अवश्य ही मदद मिलेगी क्योंकि आपको जो पढ़ाते हैं उन्हें पिछले कई वर्षों का अनुभव रहता है की परीक्षा में कैसे सवाल पूछे जाएंगे कहां से प्रश्न आ सकते हैं इन बातों का उनसे ज्यादा अंदाजा और किसी को नहीं होता तो अपने शिक्षक के साथ जुडकर अपनी परीक्षा की तैयारी करना काफी बेहतर होता है।दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में मुख्यतः तीन प्रकार के प्रश्न होते हैं अति लघु उत्तरीय लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय आप सभी प्रकार के प्रश्नों का चैप्टर वाइज नोट्स बनाकर रखें और सभी को अच्छे से याद कर लें ताकि आप अपनी उत्तर पुस्तिका में सभी प्रश्नों के उत्तर आसानी से दे सको।आप ऐसे जगह पर पढ़ाई करें जहां पर किसी प्रकार का distraction ना हो जहां पर आप शांति से पढ़ाई कर सकें कोशिश करें आप एक अलग शांत कमरे में बैठ कर पढ़ाई करें जो भी जगह आपको कंफर्टेबल लगे पढ़ाई करने के लिए वह आपके लिए अच्छा है।परीक्षा के दिनों छात्रों की एक बड़ी समस्या देखी गई है कि वह टेंशन में आ जाते हैं और नींद अच्छी नहीं ले पाते जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं परीक्षा के दिनों मानसिक रूप से स्वस्थ होना अति आवश्यक है तब ही आप अच्छे से पढ़ाई कर पाओगे और अच्छे से परीक्षा में लिख सकेंगे तो रोज कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद अति आवश्यक है एक छात्र के लिए क्योंकि हमारा दिमाग जितना बेहतर काम करेगा हम उतने ही अच्छे से पढ़ पाएंगे।बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान अक्सर छात्रों का खानपान बिगड़ जाता है तो कुछ ऐसा ना खाएं जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा न हो जिस खाने से आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहे उस पदार्थ को अपने आहार में शामिल करें क्योंकि यह बहुत जरूरी होता है अगर हमारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा तो हम अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कैसे कर पाएंगे।
बोर्ड परीक्षा इन सभी बातों को जरूर फोकस करे|
➤ पढ़ाई करने के लिए एकांत जगह का चुनाव करें. ऐसी किसी जगह पर पढ़ाई करें, जहां टीवी व लोगों का शोर न हो.
➤ पढ़ाई का सही समय तैयार करें. इससे आपका रूटीन सेट होगा और पढ़ाई करने व चीजों को याद करने में ज्यादा मदद मिलेगी.
➤ बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए टाइम टेबल बनाएं. इससे आप हर विषय को बराबर समय दे सकेंगे और सिलेबस पूरा करने में मदद मिलेगी.
➤अपनें सिलेबस को समझें।
➤टाइम टेबल बनाएं
➤स्मार्ट प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट।
➤पिछलें सालों के पेपर को हल करें।
➤पढ़ने का सही टाइम टेबल बनाये।
➤सब्जेक्ट के हिसाब से पढ़े।
➤प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें
➤रिविजन करें।
➤हेल्थी अच्छा आहार ले
➤आपको एकांत में पढ़ाई करनी चाहिए।
➤रोज अच्छी नींद ले
➤आपकी हैंडराइटिंग अच्छी और साफ होनी चाहिए
➤लम्बे उत्तर को पॉइंट्स में लिखें
➤हेडिंग और सब हेडिंग का इस्तेमाल करें
➤कोशिश करें किताबी भाषा से थोड़ा अलग अपने सामान्य भाषा में प्रश्न का जवाब दे ।
➤उत्तर पुस्तिका में उत्तर सही तरीके से लिखें