बिराजपाली से सिरपुर भव्य कावड़ यात्रा निकल”

0
67

शिव भक्तों की अगुवाई प्रदेश साहू संघ की सचिव श्रीमती हेमलता साव एवं सांसद श्री चुन्नी लाल साहू जी ने की।

परितोष शर्मा महासमुंद :/सावन का महीना शुरू होते शिव भक्तों का कावड यात्रा सुरु होता है।. सावन का महीना भगवान शिव और उनके उपासकों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं. भगवान शिव को खुश करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा निकालते हैं.

मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव भक्तों की सारी मनोकामना पूरी करते हैं. भक्त जनों की श्रद्धा देख कर प्रदेश साहू संघ महिला विंग की सचिव श्रीमती हेमलता साव जी ने कावड यात्रा निकाली जिसमे बिराजपाली के सैकड़ो भक्तजन इस यात्रा में सम्मलित हुए।

जो महासमुंद के बम्हनी गांव से पवित्र जल लेकर सिरपुर की ओर निकले जहाँ प्राचीन शिव जी के पवित्र मंदिर है वहां जल चढ़ा कर अपनी मनोकामना को पूर्ण होने शिव से आशीर्वाद मांगे। इस कावड़ यात्रा में सारा शहर एवं छेत्रवासियों ने भाव पूर्वक शिव लहरों में झूमते नज़र आये।

इस भव्य कावड़ यात्रा में महासमुंद के सांसद श्री चुन्नी लाल साहू जी ने शिव को फूल चढ़ा कर आशीर्वाद लिया फिर इस यात्रा की अगुवाई भी किया। इनके आने से भक्तों में उल्लास और उमंग की लहर दौड़ गई। श्रीमती हेमलता साव जी ने सांसद श्री साहू जी का हार्दिक अभिनन्दन किया और इस कावड़ यात्रा को सफल बनाने सभी कार्यकर्त्ता और सहयोगियों को धन्यवाद अर्पित कर सभी से बोल बम कह आशीर्वाद ली

यात्रा शुरू करने से पहले श्रद्धालु बांस की लकड़ी पर दोनों ओर टिकी हुई टोकरियों के साथ किसी पवित्र स्थान पर पहुंचते हैं और इन्हीं टोकरियों में गंगाजल लेकर लौटते हैं. इस कांवड़ को लगातार यात्रा के दौरान अपने कंधे पर रखकर यात्रा करते हैं, इस यात्रा को कांवड़ यात्रा और यात्रियों को कांवड़िया कहा जाता है.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here