दन्तेवाड़ा/बचेली। (गोविन्द नाग) बैलाडीला क्षेत्र के कद्दावर मजदूर नेता व मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महामंत्री आशीष यादव नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय 33वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित हुए । अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी ऊपस्थिति दी । अधिवेशन का शुभारंभ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी. संजीवा रेड्डी ने किया ।