बैलाडीला क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी बताया

0
379

पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच बैनर पोस्टर अपने कब्जे में किया

दन्तेवादा/बचेली (गोविन्द नाग)। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बैलाडीला बचेली और किरंदुल मुख्य मार्ग के बीच पाड़ापूर में फिर एक बार नक्सलियों ने बैनर पोस्टर टांग कर अपनी मौजूद की बताया है वही बचेली पुलिस के द्वारा हौसला दिखाते दिखाते हुए तत्काल स्थल पहुंचकर बैनर पोस्टर हटाते हुये अपने कब्जे कर लिया। हमारे जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8:00 बजे के करीब बचेली – किरंदुल मुख्यमार्ग में नक्सलियों ने गंगालूर एरिया कमिटी माओवादी ने लिख बैनर पोस्टर टांग आवाजाही मोटरसाइकिल, कार, बस और ट्रक को पूरी तरह से बंद हो गये। लगभग 20 मिनट में सैकड़ों गाड़ी दोनों तरफ खड़े होकर खतरे को ताकते रहे कि कब मार्ग बहाल होगा। बचेली थाना प्रभारी गोविंद कुमार यादव के सूझबूझ से घटनास्थल पहुंच अपने दल बल के साथ बैनर पोस्टर को अपने कब्जे में लेने पश्चात मुख्य मार्ग आवाजाही हो बहाल किया। बैनर में नक्सलियों द्वारा 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिक्र करते हुए महिला और पुरुष को समान अधिकार की बात लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here