बचेली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुगेली में पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाये रखने हेतु जन चौपाल एवं सिविक एक्शन लगाकर सुनी ग्रामीणों की

0
90

सिविक एक्शन के तहत् बांटी गई खेल सामाग्री एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री

बचेली/दन्तेवाड़ा।(गोविन्द नाग) जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में बचेली पुलिस द्वारा आज ग्राम दुगेली माड़कापारा में जन चौपाल एवं सिविक एक्शन लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई एवं मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया गया।

IMG 20230316 WA0007

जन चौपाल एवं सिविक एक्शन के तहत् थाना स्टाफ द्वारा ग्राम दुगेली माड़कापारा के ग्रामीणों को खेलकुद सामाग्री एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री वितरण किया गया तथा थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक गोविंद यादव द्वारा वर्तमान में घटित हो रहे महिला संबंधित अपराध, बैकिंग फ्रॉड, सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके एवं समझाईश दिया गया है

IMG 20230316 WA0008

साथ ही साथ सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चालन के दौरान ओव्हर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को जानकारी दी गई, इसी प्रकार अपराधों से दूर रहने क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाये रखने, कानून का पालन करने तथा गांव में आने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिये जाने हेतु समझाईश दी गई।

IMG 20230316 WA0009

इस मौके पर गांव के पुजारी, गायता, पटेल, कोटवार व गांव के मुखिया एवं वरिष्ठ नागरिको को थाना प्रभारी के द्वारा सम्मानित किया गया तथा आम नागरिकों एवं ग्रामीणों से पुलिस द्वारा अपील किया गया कि गांव में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियाँ/ अपराधिक गतिविधियाँ परीलक्षित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने एवं किसी के बहकावे में आकर कानून-व्यवस्था को अपने हाथों में न लेने थाना बचेली के शासकीय मोबाईल नंबर 07857- 230337 एवं थाना प्रभारी के शासकीय नंबर 94791-94316 पर संपर्क करने हेतु समझाईश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here