पारितोष शर्मा :इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के सम्मानित सदस्य गणेशनाथ योगी विशिष्ट अतिथि श्रीमती गंगोत्री योगी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम शाला प्रबंधन के सम्मानित अध्यक्ष एवम विशिष्ट अतिथि श्रीमती तारणी ठाकुट जिला महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष उपस्थित रहे । सभी अतिथियों ने बच्चों को गुलाल से तिलक लगाकर एवम मिठाइयां खिलाकर शाला में नवप्रवेशी छात्र , छात्राओं का स्वागत एवम अभिनन्दन किये । विद्यालय और गुरु ही सर्वोपरि है
जो बच्चे प्रतिदिन समय पर विद्यालय आएंगे एवम अपने गुरुओं की आज्ञाओं का पालन करेंगे उन्हें मन चाहत सफलता मिलेगा ही । शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने उक्त बातें कही , उन्होंने सभी बच्चों को मंगलमय शुभकामनाये दी । गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पांय , बलिहारी गुरु अपनो , जो गोविंद दियों बताया , सभी बच्चों को ईश्वर ने बुद्धि एवम विवेक दिये है , आवश्यकत है सही समय पर सही निर्णय लेकर सही कार्य करने की , सभी बच्चे मन लगाकर पढ़े और अपने जीवन मे जो चाहे वह बन सकते है , कर्म करने से पीछे न रहे , ईश्वर उन्ही की सहायता करता है , जो कर्म करते है ।
मुख्य अतिथि के आसंदी पर विराजमान गणेश नाथ योगी ने अपने उद्गार में आशीर्वचन स्वरूप उक्त बातें कही । विशिष्ट अतिथि श्रीमती तारणी ठाकुर ने भी सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य आर . पी. सिंह ने भी विद्यालय प्रतिवेदन के माध्यम से अतिथियों को विद्यालय की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवम विद्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनां करते हुए सभी शिक्षकों को विद्यालय एवम बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने का आह्वान भी किये । इस अवसर पर संकुल समन्वयक दुर्गेश पांडेय विशेष तौर पर उपस्थित रहे । शाला प्रवेश उत्सव में मिडिल एवम हायर सेकेंडरी विभाग के समस्त शिक्षक , शिक्षिकाएं एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे । श्रीमती एकता शर्मा ने कार्यक्रम का सफल संचलन किये ।