दन्तेवादा/बचेली। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महामंत्री आशीष यादव का भारतीय राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) का राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित होने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर इंटक के सदस्यों व कांग्रेसियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । 22–23 फरवरी को दिल्ली में संपन्न इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेकर वापस लौटे यादव का सेंट्रल वर्क शॉप के पास इंटक के सदस्यों के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।
जिसके तत्पश्चात बाइक रैली निकाली गई, जो की जोरदार नारेबाजी व आतिशबाजी के साथ नगर भ्रमण करते हुए इंटक के संगठन कार्यालय में एक छोटी सी सभा के साथ खत्म हुई । रैली के जब नगर में स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो बचेली नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, कांग्रेस के जिला महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, ब्लॉक कांग्रेस बचेली के अध्यक्ष संतोष दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी छोटी चाचा, पार्षद मनोज साहा, फिरोज नवाब तथा अन्य कांग्रेसियों द्वारा आशीष यादव का शॉल तथा पुष्पमाला से स्वागत किया ।
उक्त कार्यक्रम में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) किरंदुल शाखा के सचिव ए.के. सिंह, बचेली शाखा के अध्यक्ष देवाशीष पॉल समेत अन्य पदाधिकारीयों व बड़ी संख्या में बचेली तथा किरंदुल शाखा के यूनियन सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज दी ।