बचेली-दंतेवाड़ा (गोविंद नाग):आम आदमी पार्टी द्वारा 11 फरवरी को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय पर दक्षिण बस्तर के तीन विधानसभाओं कोटा बीजापुर एवं दंतेवाड़ा की सेक्टर प्रभारी एवं ब्लाक प्रभारियों की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया lआम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत भौगोलिक स्थितियों तथा ग्रामों की संख्या के साथ-साथ मतदान केंद्रों की संख्या के आधार पर प्रत्येक विधानसभा को विकास खंडों तथा सेक्टरों में विभाजित किया है lइन विकास खंडों एवं सेक्टरों के प्रभारी की नियुक्ति कर अपनी चुनाव प्रक्रिया का प्रारंभ कर चुकी है l विधानसभा प्रभारी तथा विधानसभा सचिव के नेतृत्व में समस्त विकासखंड प्रभारी तथा सेक्टर प्रभारी आगामी चुनाव का संचालन का कार्य संपादित करेंगे l
जमीनी स्तर पर प्रत्येक ग्राम में ग्राम समितियों का निर्माण का कार्य निचले स्तर की आधारभूत इकाई सेक्टर द्वारा संपादित की जाएगी l प्रत्येक सेक्टर के भौगोलिक क्षेत्र में निवासरत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सेक्टर तथा विकासखंड के पदाधिकारियों संयुक्त प्रयास एवं सहमति द्वारा प्रत्येक ग्राम स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं में से 10 सदस्य की ग्राम संगठन समिति का निर्माण किया जाएगा यह समिति बूथ स्तर के निर्वाचन पार्टी के पक्ष पर मतदान के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगाएगी lइस बैठक में कुल 120 सेक्टर प्रभारी अथवा सहायक सेक्टर प्रभारी तथा 15 विकास खंड प्रभारी तीनों जिला के विधानसभा के विधानसभा प्रभारी तथा विधानसभा सचिव एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे lबैठक में आमंत्रित वरिष्ठ इकाई से दक्षिण जोन प्रभारी राकेश शा लोकसभा अध्यक्ष समीर खान लोकसभा सचिव सुश्री तरुणा बेदकर जी के साथ विधानसभा प्रभारी बीजापुर श्री अनिल दुर्गम विजयपुर विधानसभा सचिव सतीश मंडावी दंतेवाड़ा विधानसभा प्रभारी बल्लू भवानी विधानसभा सचिव जयनारायण बस्तरिया तथा कोंटा विधानसभा प्रभारी दंती पोयम एवं विधानसभा कोटा के सचिव तथा प्रमुख कार्यकर्ता राजू मुड़ियाम सुकलधर अलाउद्दीन खान अरविंद गुप्ता राजाराम हडमा राम कोडप्पी मासाराम कोडप्पी अनिल शर्मा नीलामशु सरकार पवन नाग आदि उपस्थित थे l