0 पीसीसी चीफ ने कहा-जारी लिस्ट पर ही काम करेंगे पदाधिकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में महामंत्रियों के प्रभार में बदलाव के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रदेश प्रभारी सैलजा के उस आदेश को मानने से इंकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने नियुक्तियां निरस्त करने और महामंत्री रवि घोष को संगठन व प्रशासन का दायित्व सौंपने के लिए कहा था।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मरकाम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि संगठन में समय-समय पर पदाधिकारियों के कामकाज में बदलाव होते रहते हैं। चुनाव को देखते हुए पदाधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं, वे प्रभावशील रहेंगे और वे आगामी आदेश तक काम करते रहेंगे।
बता दे कि पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दो दिन पहले प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को नया प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया था। जिसमें उन्होंने प्रभारी महामंत्री प्रशासन और संगठन की जिम्मेदारी अरूण सिसोदिया, महामंत्री रवि घोष को बस्तर संभाग प्रभारी, महामंत्री अमरजीत चावला को रायपुर, चंद्रशेखर शुक्ला को मोहला मानपुर प्रभारी, महामंत्री यशर्वधन राव को प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस आदेश को गुरुवार को सीएम आवास में हुई बैठक के बाद रद्द करने के आदेश कुमारी सैलजा ने जारी किया था। साथ ही महामंत्री रवि घोष को प्रभारी महामंत्री प्रशासन और संगठन का प्रभार सौंपने के आदेश दिए थे, मगर पीसीसी चीफ मरकाम ने इसे मानने से इंकार कर दिया है।
मीडिया के सवालों से बचकर निकलीं कुमारी सैलजा
कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों को लेकर चल रहे इस विवाद को लेकर एयरपोर्ट में जब कुमारी सैलजा से सवाल करने की कोशिश की गई तो वे सवालों से बचकर निकल गईं। कुमारी सेलजा रायपुर में दो दिन तक बैठक ले रही थीं।