पीएम मोदी ने पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

0
143

0 8,200 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट लॉन्च किए; इनमें पुरी स्टेशन का री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल

पुरी/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने राज्य में 8,200 करोड़ के रेलवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की नींव रखी। इसमें पुरी और कटक रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी शामिल है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इन सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए।

नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से हावड़ा के बीच चलेगी। ये ट्रेन ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालासोर और पश्चिम बंगाल के पश्चिम और पूर्वी मेदिनीपुर जिले से होकर गुजरेगी। 500 किलोमीटर के इस सफर को ट्रेन साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी।

पुरी और कटक के नए स्टेशनों में होंगी मॉडर्न सुविधाएं
पुरी और कटक में बनने वाले नए रेलवे स्टेशनों में सभी मॉडर्न सुविधाएं होंगी। PMO के मुताबिक, यहां यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा। प्रधानमंत्री ने ओडिशा में रेल नेटवर्क के 100% इलेक्ट्रिफिकेशन को भी डेडिकेट किया। इससे ऑपरेटिंग और मेंटेनेंस कॉस्ट कम हो जाएगी। साथ ही क्रूड ऑयल पर निर्भरता भी कम होगी।

पीएम मोदी ने इन प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन किया
0 अंगुल-सुकिंडा के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन
0 बिच्छुपाली और झारतरभा के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन
0 मनोहरपुर-राउकरेला-झारसुगड़ा-जामगा के बीच तीसरी रेलवे लाइन
0 संबलपुर-तितलागढ़ रेल लाइन के बीच दूसरी रेलवे लाइन

दिल्ली में इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का उद्घाटन किया
इसके पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का भी उद्घाटन किया। ये एक्सपो आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के सांस्कृतिक संस्थानों और संग्रहालयों के डेलिगेशन भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here