फिल्म आईबी 71 का ट्रेलर आउट, लीड रोल में नजर आएंगे विद्युत जामवाल व अनुपम खेर

0
191

0 1971 में हुए इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड है फिल्म

मुंबई। फिल्म ‘आईबी 71’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल और अनुपम खेर नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ विद्युत जामवाल प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म का प्लॉट 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के वॉर के बीच चल रहे कॉवेटेड मिशन से जुड़ा हुआ है।

सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है ये स्पाई-थ्रिलर
ट्रेलर के मुताबिक ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। विद्युत ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा- 30 एजेंट, 10 दिन, और 1 टॉप सीक्रेट मिशन जो पिछले 50 सालों तक सबसे छुपा रहा। ये फिल्म स्पाई-एक्शन थ्रिलर है।

फिल्म के साथ प्रोडक्शन डेब्यू कर रहे हैं विद्युत
नेशनल अवॉर्ड विनर संकल्प रेड्डी फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म को गुलशन कुमार और विद्युत जामवाल की एक्शन हीरो फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म प्रेजेंट करेंगे। फिल्म की कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है जबकि स्क्रीनप्ले स्टोरीहाउस फिल्म्स एलएलपी का है।

विद्युत जामवाल ने शेयर किया टीजर
1971 में हुए वॉर में जिस वजह से हमने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी, उस कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाएं। #IB71 ट्रेलर आउट हो चुका है। 12 मई को ये फिल्म बिग स्क्रीन पर रिलीज होगी। ट्रेलर में अनुपम खेर और विद्युत जामवाल ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में विशाल जेठवा भी दिखेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here