नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों में शामिल प्रियंका गांधी वाड्रा कर्नाटक में मंगलवार को चुनाव प्रचार करेंगी।
कांग्रेस की ओर से सोमवार को यहां जारी वक्तव्य के मुताबिक सुश्री वाड्रा कर्नाटक में महिलाओं के साथ बातचीत करने और राज्य में विभिन्न स्थानों पर रोड शो के अलावा एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होंगे और 13 मई को परिणाम घोषित किये जायेंगे।
विपक्षी कांग्रेस की नजर सत्ता में वापसी पर है वहीं सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी को अपनी सत्ता बरकरार रखने के उम्मीद है।