मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान , कार्तिक आर्यन के साथ फिर से काम करना चाहती है। सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘लव आज कल 2’ में काम किया है। कार्तिक आर्यन ‘आशिकी 3’ में काम करने जा रहे हैं।
‘आशिकी 3’ के लिए अभी तक कोई फीमेल लीड फाइनल नहीं हुई है। सारा अली खान ने फिल्म ‘आशिकी 3’ में काम करने की इच्छा जताई है। सारा ने कहा, “मुझे अभी तक ‘आशिकी 3’ ऑफर नहीं की गई है, लेकिन मुझे अच्छा लगेगा यदि मुझे फिल्म ऑफर की जाती है तो हां, यकीनन।”
बताया जा रहा है कि ‘आशिकी 3’ के मेकर्स सारा के साथ बातचीत कर रहे हैं। यदि सब कुछ सही रहा तो कार्तिक और सारा की जोड़ी आशिकी 3 में नजर आ सकती है।
मुझे अच्छा लगेगा, अगर मुझे फिल्म ऑफर की जाती है
कनेक्ट एफएम को दिए इंटरव्यू में सारा ने कहा कि मुझे अभी तक आशिकी 3 के लिए अप्रोच नहीं किया गया। अगर मुझे फिल्म ऑफर की जाती है, मुझे अच्छा लगेगा। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि आशिकी 3 के लिए सारा फिल्म मेकर्स के साथ बातचीत कर रही हैं।
कार्तिक के साथ ब्रेकअप पर बोलीं थीं सारा
इससे पहले रणवीर इलाहाबादी के पॉडकास्ट में सारा ने बताया था कि 2020 उनके लिए काफी बुरा रहा था। साल की शुरुआत उनका ब्रेकअप से हुई, जिसके बाद चीजें और भी खराब होती गईं। सारा मानती हैं कि उनके लिए वो साल बहुत बुरा था और उन्हें अपने बारे में सभी चीजें इंटरनेट पर देखने को मिला करती थीं, जो उनके लिए बेहद डिप्रेसिंग था।
लव आज कल में नजर आई थी कार्तिक-सारा की जोड़ी
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान साल 2020 में आई फिल्म लव आज कल में साथ नजर आए थे। फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, इसके बावजूद फैंस इस जोड़ी को दोबारा साथ देखना चाहते हैं। आशिकी 3 की फीमेल लीड को लेकर असमंजस में हैं, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि फिल्म में कार्तिक के साथ सारा नजर एक बार फिर रोमांस करती नजर आएंगी।