भ्रामक एवं झूठी खबरें प्रकाशित कर एएम/एनएस कंपनी की छवि धूमिल करने की साज़िश

0
189

एएम/एनएस इंडिया टेलिंग्स जहरीली नहीं हैं और मानदंडों के अनुसार खतरनाक पदार्थों की श्रेणी में नहीं आती हैं

बचेली/दन्तेवाड़ा। (गोविन्द नाग) एएम/एनएस कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया विगत कुछ दिनों से बस्तर अंचल के कुछ कथित पत्रकारों के द्वारा आर्सेलर मित्तल निपॉन स्टील इंडिया की छवि धुमिल करने के उद्देश्य से अंचल के कुछ अखबार एवं न्यूज पोर्टल में झूठी एवं भ्रामक खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। उक्त गलत एवं भ्रामक खबरों के संबंध में कंपनी का वक्तव्य जानने का प्रयास नहीं किया गया है। गलत खबर प्रकाशित होने पर जब हमारे द्वारा कथित पत्रकार से संपर्क कर कंपनी का पक्ष रखने का प्रयास किया गया तो कथित संवाददाता के द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग किया गया।

आर्सेलर मित्तल निपॉन स्टील इंडिया देश की अग्रणी स्टील निर्माता कंपनियों में से एक है। हम अपना पूरा कार्य शासकीय विभागों के नियमों एवं शर्तों का पालन करते हुए करते हैं। हम अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी भलीभाँति समझते हैं, एवं हमारे द्वारा सीएसआर मद से लगातार बस्तर के आदिवासी अंचलों में जनहितकारी कार्य किए जा रहे हैं। कुछ कथित संवाददातों के द्वारा नियमविरुद्ध निजी लाभ हेतु कंपनी के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक भ्रामक खबरें प्रकाशित कर स्थानीय लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। ग्रामीणों को गुमराह करने व कंपनी को बदनाम करने वाले और फर्जी आरोप लगाकर समाचार प्रकाशित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

उक्त प्रकाशित खबरों में हमारी कंपनी द्वारा स्टोर किए जाने वाले मटेरियल को लाल जहर बताते हुए जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। जबकि शासकीय नियमों एवं शर्तों के हिसाब से यह टेलिंग किसी भी विषैले अथवा जहरीले पदार्थ की श्रेणी में नहीं पाया जाता। कंपनी से निकलने वाले टेलिंग्स पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लैब में परीक्षण किये जाते हैं। इसीलिए संबंधित विभागों के द्वारा कंपनी से निकलने वाले टेलिंग मटेरियल के स्टोरेज की अनुमति प्रदान की जाती है। इसके बावजूद कथित संवाददाताओं के द्वारा इन टेलिंग्स को लाल जहर बताकर जनता को भ्रमित करने और डराने का कार्य किया गया है। इससे कंपनी का कार्य प्रभावित हुआ है।

हम अपने इस प्रेस विज्ञप्ती के माध्यम से अपील करते हैं कि स्थानीय कंपनी के विरुद्ध भ्रामक, झूठी एवं गलत खबरों पर भरोसा न करें। हम प्रेस की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं लेकिन प्रेस के नाम पर षड्यंत्र करने के प्रयास का समर्थन नहीं करते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here