दरभंगा एयरपोर्ट पर आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग के लिए निर्माण का रास्ता साफ-बिहार सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए दी 78 एकड़ जमीन

0
213

दरभंगा :दरभंगा एयरपोर्ट पर आधुनिक सिविल एन्क्लेव के निर्माण, रनवे के विस्तार और नाइट लैंडिंग फेसिलिटी के लिए लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा मांगी गई कुल 78 एकड़ भूमि में से शेष भूमि के अधिग्रहण का रास्ता साफ़ हो गया है।इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भी अपने तरफ से प्रक्रिया शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट के लिए दो किस्तों में भूमि अधिग्रहण पर राज्य सरकार द्वारा कुल 342.43 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की गई है। जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि दरभंगा एयरपोर्ट पर सभी तरफ के सुविधा शुरू हो जायेगा।

दरभंगा एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए कुल 02 अरब 82 करोड़ 16 लाख 33 हजार 532 रुपये खर्च किया गया है| संजय कुमार झा ने बताया कि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा ने दरभंगा सदर थानान्तर्गत वासुदेवपुर ग्राम में 52.65 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है साथ ही इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित करने से संबंधित आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया भी मंगलवार को शुरू कर दी है। अभी तक इस भूमि के अधिग्रहण के लिए कुल 02 अरब 82 करोड़ 16 लाख 33 हजार 532 रुपये खर्च हुए हैं। दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दुवारा इससे पहले 24 एकड़ जमीन की मांग की गई थी, जिसका अधिग्रहण की अक्टूबर 2022 में पूर्ण हो गया था और इस जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को निःशुल्क दे दी गई है.. 24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण पर सरकार को 60 करोड़ 27 लाख 55 हजार 976 रुपये खर्च हुए थे। हालांकि, दरभंगा एयरपोर्ट की अपार सफलता और यहां यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा यहां सिविल एन्क्लेव के निर्माण एवं अन्य सुविधाओं के लिए कुल 78 एकड़ भूमि की मांग की गई।आने बाले समय में दरभंगा एयरपोर्ट से देश के और अन्य शहरो के लिए भी सुविधा शुरू हो जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here