देश के 8 राज्यों में 72 जगह एनआईए का छापा, पाकिस्तान कनेक्शन मिला, हथियार भी बरामद

0
226

0 गैंगस्टर-टेरर फंडिंग केस में की कार्रवाई  
नई दिल्ली/जयपुर/चंडीगढ़/भोपाल/अहमदाबाद/लखनऊ। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने मंगलवार सुबह आठ राज्यों में 72 जगह छापेमारी की है। गैंगस्टर लॉरेंस और उसके करीबियों के ठिकानों पर यह रेड हुई हैं। एनआईए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में एक साथ कार्रवाई कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक एनआईए को बिश्नोई और बवाना गैंग को पाकिस्तान से फंडिग की जा रही है, जिसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद लॉरेंस और नीरज बवाना ने भी हथियार सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात कबूली थी। एनआईए को रेड के दौरान कई जगह हथियार भी मिले हैं।

लॉरेंस विश्नोई, उसके गुर्गों का पाकिस्तानी कनेक्शन 
जानकारी के अनुसार राजस्थान में लॉरेंस और नीरज बवाना से जुड़े नेटवर्क, उनके गुर्गों को लेकर ऑपरेशन शुरू किया गया है। प्रदेश में जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित बीकानेर- श्रीगंगानगर सहित बॉर्डर के इलाकों सहित करीब 23 जगहों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की कार्रवाई हो रही है। असल में गैंगस्टर लॉरेंस से हाल ही में की गई पूछताछ में पाकिस्तान कनेक्शन और उसके गुर्गों के द्वारा हथियारों की तस्करी का खुलासा हुआ था। इसी को देखते हुए एनआईए टीम एक्टिव हुई है। पहले भी जब एक माह तक लॉरेंस एनआईए की रिमांड में था, उस दौरान भी उसके नेटवर्क और पाक कनेक्शन को लेकर पूछताछ हुई थी। तब भी एनआईए की टीमों ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर कई सम्भावित जगहों पर छापेमारी की थी। उस दौरान कई नामी गैंगस्टरों से पूछताछ हुई थी।

गैंगस्टर कैलाश मांजू, अनिल पांडिया का नेटवर्क भी निशाने पर
जोधपुर में एनआईए की टीम ने बालेसर इलाके में डालीबाई मंदिर के पास छापे मारे हैं। यहां पर गैंगस्टर कैलाश मांजू से जुड़े हुए ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है। इसी तरह गंगानगर में एनआईए की टीम चार जगहों पर सर्च कर रही है। सीकर के फतेहपुर इलाके में गैंगस्टर अनिल पांडिया के गांव में कार्रवाई की जा रही है। एनआईए टीम स्थानीय पुलिस के साथ जोधपुर जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के भाटेलाई गांव पहुंची। आधे घंटे के सर्च में टीम कुछ बरामद नहीं कर सकी। कैलाश मांजु और उसके भतीजे राकेश मांजू के घरों की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी कराने के बाद टीम चली गई।

फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर है पांडिया, अवैध शराब, हवाला लेनदेन के डॉक्यूमेंट मिले
फतेहपुर कस्बे के सदर थाना इलाका क्षेत्र में एनआईए ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी अनिल पांडिया के घर पर छापेमारी की। बदमाश के फतेहपुर तहसील के गांव खाजी का बास रूपनगर स्थित घर पर सुबह 5 बजे टीम पहुंची। यहां पांडिया तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर से कई अहम दस्तावेज मिले हैं। ये अवैध शराब और हवाला के लेनदेन के संबंधित बताए जा रहे हैं।

4 घंटे तक चली सर्चिंग
एनआईए की कार्रवाई के दौरान फतेहपुर सदर पुलिस और कोतवाली पुलिस के आधा दर्जन से अधिक जवान साथ में मौजूद रहे। सर्च ऑपरेशन करीब 4 घंटे तक चला। पांडिया सदर थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कई हत्याओं सहित 18 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। एनआईए की यह रेड देशभर के 70 से अधिक जगहों पर एक साथ डाली गई है। इस कार्रवाई में एनआईए के साथ बड़ी संख्या में सेंट्रल फोर्स भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि एनआईए के पास विदेशी हथियार मिलने का भी इनपुट है।

हरियाणा: शराब कारोबारियों समेत गैंगस्टर चीकू के घर दबिश
इधर, हरियाणा के नारनौल में एनआईए ने अलसुबह गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के ठिकानों पर रेड की। एनआईए ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर स्थित निवास के अलावा नारनौल की सेक्टर 1 में रह रहे उसके रिश्तेदार के यहां भी रेड की। इस दौरान स्थानीय पुलिस और सीआईए की टीम भी साथ थी। इससे पहले एनआईए गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के मोहनपुर वाले घर पर रेड कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक यूएपीए में अरेस्ट गैंगस्टर्स ने पूछताछ में जांच एजेंसी को बताया है कि बिश्नोई और बवाना गैंग को पाकिस्तान से फंडिग की जा रही है, जिसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here