नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस लारा दत्ता और महेश भूपति की शादी को 12 वर्ष पूरे हो गए हैं। अब लारा दत्ता ने रविवार को अपने पति को एक वीडियो शेयर कर मजेदार अंदाज में वर्षगांठ की बधाई दी है। गौरतलब है कि लारा दत्ता ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से 12 वर्ष पहले शादी की थी।
लारा दत्ता ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘सबसे खराब प्रपोजल अब तक का, लेकिन मैं फिर भी तुमसे कभी भी वापस शादी कर सकती हूं। 12वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं पतिदेव।’ इस वीडियो में महेश भूपति को अपने घुटनों पर बैठकर हाथ में वेडिंग रिंग लिए दिख रही है । वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
लारा दत्ता ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही, उनके फैंस का कमेंट सेआना शुरू हो गया। वहीं, कई लोगों ने दिल और हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है। एक फैन ने लिखा है, ‘शादी की वर्षगांठ पर शुभकामनाएं।’ वहीं, एक ने लिखा है, ‘सो क्यूट।’ वहीं, इसपर लाखों लाइक्स भी आ चुके है। लारा दत्ता की फोटोज पर फैंस दिल खोलकर कमेंट्स कर रहे है।