बागेश्वर धाम:आज महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में एक बार फिर से 121 गरीब कन्याओं की शादी हुई है. इस शादी में मध्य प्रदेश में मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूद थे| मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में इन दिनों सामूहिक विवाह हो रही है.आज महाशिवरात्री के मौके पर 121 कन्याओं की शादी हुए है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहें है. वहीं, हर साल बागेश्वर धाम पर गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह होता है. इस साल भी 121 कन्याओं का विवाह महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कराया हो रहा है. इस विवाह के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में 121 कन्याओं की शादी हुए है. वहीं, बागेश्वर धाम पर इस दौरान लाखों भक्तों की भीड़ लगी है. इस समय 7 लाख से ज्यादा भक्त बागेश्वर धाम पहुंच चुके हैं. हालांकि, ये भक्तो का आना लगातार जारी है. ऐसे में बागेश्वर धाम के इस धार्मिक महाकुंभ में दूर-दूर के भक्तों और साधु-संतों का आना रहे है.
इस विवाह के मौके पर सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि मैं छोटे से गांव जैत में पैदा हुआ था. मैंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की. उन्होंने कहा कि मैं सुरु से ही बेटा-बेटी के बीच अंतर देखते आया हूं. कई बार तो बेटियों को पेट में ही मार दिया जाता था. उस दौरान मैं हमेशा सोचता था कि वह दिन कब आएगा जब बेटा और बेटी बराबर होंगे,इनके बीच कोई भेदभाव नहीं होगा |
बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री 121 कन्याओं की शादी करवा रहे है. साथ ही वे दूल्हा-दुल्हन को महंगे लहंगे और शेरवानी भी तोहफे में दे रहे है. वहीं, इस शादी समारोह में सभी 121 दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के हाथ में दूल्हा और दुल्हन की ड्रेस के साथ-साथ वीआईपी पास आई कार्ड और मंडप का कार्ड के साथ की किट भी दी गई है. जिसमें मेकअप का समान के साथ घर का सामान जैसे सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, फ्रिज, कूलर, टीवी, अलमारी, डबल बेड आदि शामिल है.