छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का विरोध प्रदर्शन – भाजपा राजेश मूणत ने कहा बीजेपी नेताओ का टारगेटेड-किलिंग बंद हो

0
202

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा नेताओं की टारगेटेड-किलिंग के विरोध में प्रदेशभर के 78 विधानसभाओं में भाजपा चक्काजाम कर दिया है. राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता टाटीबंध चौक में प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे टाटीबंध चौक में बहुत लंबा जाम लग गया है. अभी पुरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बिरोध प्रदर्शन चल रहा है|

पूर्व बीजेपी मंत्री राजेश मूणत ने कहा, भाजपा कार्यकर्ताओ की राजनैतिक षडयंत्र के तहत हत्या किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में खासकर बस्तर के झेत्र में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. अभी नक्सलियों का सीधा नेटवर्क अब शहरों से जुड़ गया है. राजेश मूणत ने इस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की सरकार समय रहते जाग जाए. छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि हमारे गृहमंत्री ऐसी घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं. छत्तीसगढ़ में इतनी निर्मम घटना होने के बावजूद कोई जांच नहीं हो रही है, किसी अधिकारी पर कोई कारवाही नहीं किया जाता है. हमारी मांग है, प्रदेश में ये राजनैतिक हत्याएं बंद कराई जाए.

भिलाई में पूर्व बीजेपी मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय हजारों कार्यकर्ताओं के साथ खुर्सीपार गेट पर चक्काजाम कर दिया है, जिसके कारण नेशनल हाइवे 53 पर 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. उन्होंने ने कहा की राज्य सरकार के संरक्षण में भाजपा नेता टारगेट किलिंग का किया जा रहा है, इधर पुलिस सबूतों को नष्ट कर उनके NIA जांच की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here