मंजिल को पाने के लक्ष्य के साथ मेहनत जरूरी,ध्यान रखें ये बात, आपको सफलता जरूर मिलेगी

0
173

नव आभा टाइम्स :मनचाही सफलता पाने के लिए लक्ष्य बनाना बनाना जरूरी होता है,जो छात्र अपना लक्ष्य बना कर चलता हैं वे बहुत जल्दी अपनी मंजिल को पा लेता हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें किस रास्ते पर जाना है। अगर सफलता एक पौधा है तो लक्ष्य ऑक्सीजन है। लक्ष्य आपको एकाग्र बनाता है।
लक्ष्य आपकी प्रगति का मापक है । लक्ष्य आपको आगे बढने के लिए प्रेरित करता रहता है।

आप के पास कोई लक्ष्य नहीं है तो आप कितनी भी मेहनत कर लो सब व्यर्थ ही रहेगा, जब आप अपनी पूरी ऊर्जा किसी एक लक्ष्य पर लगाओगे तो निश्चय ही सफलता आपके कदम चूमेगी। हम चाहे अपने जीवन में जो भी काम करने जा रहे हों, ये तय है की उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अलग ही दृष्टिकोण की जरुरत पड़ती है. लाखों- करोड़ों लोग आज जानना चाहते हैं की जीवन में सफल कैसे बने| आज के समय में व्यक्ति सफल होने के लिए लम्बा इंतज़ार नहीं करना चाहता. लोग बहुत ही जल्दी में सफलता पाना चाहते है,लेकिन उन्हें ये समझने की जरुरत है की सफलता पाने का कोई छोटा रास्ता नहीं होता है।

सफलता पाने के पीछे एक मेहनत होती है , हर कोई इसे नहीं समझ पाता, इसलिए हर कोई कामयाब भी नहीं हो पाता. सफलता पाने का कोई फार्मूला नहीं होता. आप हमेशा सकारात्मक रहते हुए लगातार अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर कड़ी मेहनत करते रहे, आपको सफल व्यक्ति बनेंने से कोई रोक नहीं सकता| कई बार जीवन में ऐसी स्थितियां भी आती है की लगातार योजनाबद्ध तरीके से कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती, ऐसी स्थिति मज़बूत से मजबूत व्यक्ति को अन्दर से हिला देती है और व्यक्ति निराश होकर अपना लक्ष्य से पीछे हट जाता है| ऐसे में आत्म विश्वास वो कुंजी है जो आपको प्रेरित कर सकती है. ऐसी स्थिति होने पर भी आपको अपना रास्ता नहीं छोड़ना है. आपको बस ये सोचकर आगे बढ़ते रहने है की मै जिस रास्ते पर चल रहा हूँ, यानी मेहनत कर रहा हूँ. वो एक ना एक दिन मुझे अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचाएगा.आप को सफलता थोड़े लेट मिलेगी पर सही मिलेंगे, सफलता पाने में मुश्किलें तो आती ही हैं. पर आपको इनसे पार पाना सीखना होगा,

आप किसी भी काम में सफलता हासिल करना चाहते हों, आपका लक्ष्य कोई भी हो. बस इतना याद रहे की हर काम में सफल होने के लिए आपको अपने अन्दर कुछ ख़ास गुण बनाने होंगे, अपनी अभी आदतों पर ध्यान देंना होगा, काम करने के तरीके की समीक्षा करनी होती है, कुछ बातें भूलनी होती हैं और कुछ को हमेशा दिमाग में रखना होता है.लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आपको मेहनत करते जाना है, सफलता एक दिन आपके कदम जरूर चूमेगी.

आईये जानते है की सफलता कैसे हासिल करे

⃝ सुविधा क्षेत्र यानि Comfort Zon आपको सफलता पाने से दूर कर सकता है – जी हाँ, ये बहुत ही बड़ा पॉइंट है, इसलिए हम सबसे पहले इसी के बारे में बात कर रहे हैं. जितने भी लोग किसी ख़ास काम में सफल होना चाहते हैं और उसके लिए मेहनत करते हैं उनमें से 90% लोग Comfort Zone में रहते हुए मेहनत करते हैं. इसीलिए ये 90% लोग असफल भी हो जाते हैं.हम आपको ये समझाना चाह रहे हैं की सफल कैसे बने के सोच विचारों में पड़े रहने से पहले उसके लिए की जा रही मेहनत के दायरे को तो समय के अनुसार बढाइये. तभी तो आप कामयाब हो पायेंगे. याद रखिये चाहे कोई भी मैदान हो उसमें सफलता तभी मिलती है जब आप अपनी खुद की काबिलियत से बढ़कर कुछ करने की कोशिश करते हैं. आप अपने क्षमता से भी कम मेहनत करके कभी जल्दी सफल नहीं हो सकते. उसके लिए आपको अपने दायरे से बाहर आकर कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे|

⃝ वही लोग कामयाब हो सकते हैं जिनको खुद पर सबसे ज्यादा भरोसा हो. ये बात पूरी तरह से सत्य है. दूसरों के भरोसे कभी कोई जंग नहीं जीती जा सकती है | खुद ही हथियार उठाने होते हैं मैदाने जंग में. इस बात को समझ गए तो समझो आपने आधी जंग जीत ली.जो लोग छोटे छोटे कामों में भी दूसरों से मदद की उम्मीद पर बैठे रहते हैं वो एक बड़े लक्ष्य को कैसे पा सकते हैं. सफल होने के लिए किसी से आपको मदद मिलेगी ये बात अपने दिमाग से निकाल दें. अगर सफल होना है तो आपको अकेले में योजना बनानी होगी और अकेले ही सारे काम संभालने होंगे.क्योंकि अगर आपके सफल होने के Plan में अगर किसी अन्य की भी भागीदारी है तो समझिये आपका उस काम में सफलता प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है. क्योंकि आप खुद तो योजनाबद्ध तरीके से मेहनत कर लेंगे लेकिन दूसरा अपने काम में जरूर गड़बड़ कर देगा.इसलिए खुद पर पूरा भरोसा रखते हुए किसी से कोई उम्मीद ना लगायें. याद रहे ज़िन्दगी के इस सफ़र में कोई भी अपना नहीं होता.

⃝ कभी सफलता मिलेगी तो कभी असफलता भी मिलती है ,बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जिनमें बड़े बड़े लोग सफलता पाने से पहले कई बार असफल हुए. लेकिन उन्होंने कभी इसे दिल पर नहीं लिया और दोबारा मेहनत शुरू की.असफलता कभी भी इस बात का संकेत नहीं होती की अब आप आगे इस काम में सफल नहीं हो सकते|

⃝ ये बहुत सारे लोगों की समस्या होती है की बार बार अपने लक्ष्य को बदलते रहते हैं. कुछ दिन किसी काम में मेहनत करते हैं और कुछ दिन बाद किसी और काम में लग जाते हैं. ऐसा करने से आप शायद ही अपने जीवन में कभी सफल हो पायें| क्योंकि बार बार लक्ष्य बदलने से आप उस काम के बारे में वो सारी बातें नहीं जान पाते हैं जो की उसमें सफल होने के लिए आपका सीखना जरूरी होता है. इसलिए हमेशा जब भी कोई लक्ष्य बनायें तो उस पर अडिग रहते हुए लगातार मेहनत करते जाएँ. सफलता असफलता चलती रहेंगी आप उस और ध्यान ही ना दें.

⃝ सफल होने के टिप्स में ये चीज़ बहुत ही ज्यादा मायने रखती है. सीखने की ललक इंसान को बहुत ही जल्दी कामयाबी दिलवा सकती है. अगर आप किसी लक्ष्य की तरह बढ़ने के लिए मेहनत करते जा रहे हैं और साथ साथ नयी नयी चीज़ें सीख भी रहे हैं तो समझिये मंजिल आपके करीब है.क्योंकि अपने काम के बारे में सीखते रहने से उसे पूरा करने में आसानी होती है. जो बेमन से किसी काम को बस करते जाते हैं वो छोटी सी मुसीबत आने पर भी उसे Solve नहीं कर पाते और बीच में बार बार अटकते रहते हैं. इसलिए जरूरी है की आपने जिस काम हाथ डाला है उसके करते हुए उसके बारे में बारीकियां जानते रहना जरूरी है.

⃝ हर कोई अपनी Life में नाम कमाना चाहता है और जानना चाहता है की सफल कैसे बने. लेकिन कुछ आधारभूत बातों को ही लोग भूल जाते हैं. सफलता ज्यादातर उन लोगों के कदम चूमती है जिनमें कभी हार ना मानने वाला ज़ज्बा होता है.कुछ लोग 1-2 बार असफल होने पर ही अपने हाथ खड़े कर देते हैं की बस अब ये काम अपने बस का नहीं है. इस सोच को अपने दिमाग से निकालकर फेंकना होगा. बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जिनमें लोगों ने सब कुछ सहा पर हार नहीं मानी. आखिर में वो Successful हुए और एक सफल व्यक्ति कहलाये.

⃝ अपने आप पर भरोसा करना आ जाए तो इंसान बड़े से बड़ा काम भी कर सकता है. “मांझी” का नाम तो सुना ही होगा आपने. वो अदना सा गरीब आदमी जिसने पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने की ठान ली थी, और अपने आत्म विश्वास के दम पर उसने ये काम अकेले ही कर भी दिखाया.यकीन मानिए Self Confidence वो चीज़ है जो इंसान की ताकत को वो दिशा देता है जहाँ से कामयाबी साफ़ देखी जा सकती है. बस आपको अपने अन्दर ये विश्वास जगाना है की जब दुसरे लोग इतने बड़े बड़े काम कर सकते हैं तो आप अपने काम में क्यों सफल नहीं हो सकते| आत्मविश्वास सफलता प्राप्त करने का ऐसा मन्त्र है जिसके सहारे कुछ भी किया जा सकता है. हर काम को सकारात्मक सोच के साथ शुरू कीजिये. अपने आप को कभी कमजोर ना आंकें. हमेशा दिमाग में बिठाकर रखिये की ऐसा कोई काम नहीं है जिसे दुसरे लोग कर सकते हैं और आप नहीं. आपकी राह अपने आप आसान हो जायेगी.

⃝ अच्छे और कामयाब लोगों के बारे हमेशा जानते रहना चाहिए, क्योंकि अच्छे और कामयाब लोगों के बारे में जानते रहने से हमें वो सारी बातें पता चलती हैं जिनके सहारे उन लोगों ने सफलता हासिल की.सिर्फ यही नहीं, कहा जाता है की आप जितनी अच्छी बातें पढेंगे, उतना ही अच्छा सोच पाएंगे. और जितना अच्छा आप सोच पाएंगे, जीवन में उतनी ही जल्दी आगे भी बढ़ेंगे. कामयाब लोगों के बारे में जानने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता रहता है. इसलिए किसी भी कामयाब आदमी के गुणों को अपने अन्दर समाहित करने की कोशिश करते रहें.

⃝ जो भी व्यक्ति समय के महत्व को नहीं समझता और उसे यूँ ही बर्बाद करता रहता है, उसका कामयाब इंसान बनना बहुत ही मुश्किल है. अगर आपने किसी लक्ष्य पाने के लिए कोई समय निर्धारित किया है तो उसी हिसाब से मेहनत भी कीजिये| वो कहते हैं ना सफलता तभी मिलती है जब सही समय पर सही काम किये जाए. अगर आपने सही समय को बेकार की चीज़ों में गवां दिया तो मंजिल आपसे दूर होती चली जायेगी. हमेशा अपने लक्ष्य पर नज़र रखें और बिलकुल सही समय पर वो काम जरूर करें, जो उस समय करना जरूरी है. इस चीज़ में आलस ना करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here