नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में अदाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मामले की जांच याचिका दायर किया गया है ,जिसमे सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराए जाने की मांग की गई है। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गई है। कांग्रेस नेता जया ठाकुर के द्वारा ये याचिका लगा गया है,जिसमे सुप्रीम कोर्ट में 17 फरवरी को सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने माना कि इस याचिका पर सुनवाई की तत्काल जरूरत है।
दोनों जजों की बेंच ने पहले सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तारीख को सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई गया था। लकिन, याचिकार्ता के वकील ने बताया कि 17 फरवरी को दो अन्य पीआईएल सूचीबद्ध हैं, तब अदालत ने तारीख बदली।बता दें कि जया ठाकुर ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा जनता का पैसा अदाणी एंटरप्राइजेज में निवेश करने पर उनकी भूमिका की जांच के लिए निर्देश देने की भी मांग की है।इससे पहले, सोमवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि शेयर बाजार के लिए नियामकीय तंत्र को और मजबूत करने के लिए शीर्ष कोर्ट की ओर से किसी समिति का गठन किया जाता है तो उसे आपत्ति नहीं है। केंद्र द्वारा कहा गया कि समिति के काम करने के दायरे व अधिकार का फैसला केंद्र सरकार को करने दें। वह समिति के लिए बंद लिफाफे में विशेषज्ञों के नाम सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी।बता दें कि कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को बाजार नियामक सेबी और भारत सरकार से निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बेहतर निगरानी तंत्र बनाने पर विचार मांगे थे। साथ ही भारतीय निवशकों को हुए भारी नुकसान पर चिंता जताई थी।