नीतू कपूर ने अपने परिवार को वैलेंटाइन्स डे पर विश किया

0
248

नवआभा टाइम्स: नीतू कपूर ने अपने परिवार के साथ वैलेंटाइन्स डे के मौके पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ बेटे रणबीर कपूर और बहू आलिया भट्ट सहित पूरा परिवार नजर आ रहा है अपने समय का बॉलीवुड की दिग्ग्ज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए बेटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को वैलेंटाइन्स डे विश किया है. नीतू कपूरके साथ ही उन्होंने बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और दामाद भरत साहनी को भी वैलेंटाइन्स डे की बधाई दी है. कपूर फैमिली की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. नीतू कपूर ने अपने बेटे, बेटी, बहू और दामाद को अपनी दुनिया बताया है.

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की है, जिसमें बेटे रणबीर कपूर, बहू आलिया भट्ट, दामाद भरत साहनी और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी नजर आ रही हैं. फोटो में सभी ब्लैक आउटफिट्स में दिख रहे हैं और कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं. तस्वीर को पोस्ट करते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘माय वैलेंटाइन वर्ल्ड’. इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को रिद्धिमा, भरत, आलिया भट्ट और हैशटैग के साथ रणबीर कपूर को टैग किया है.

वैलेंटाइन्स डे के मौके पर नीतू कपूर के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी बनाई है. करिश्मा कपूर ने हार्ट आइड इमोजी शेयर की है. इसके अलावा यूजर्स नीतू कपूर और उनकी पूरी फैमिली को वैलेंटाइन्स डे की बधाई दे रहे हैं. बताते चलें कि नीतू कपूर पिछले साल दादी बनी हैं. आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है. अपनी पोती का नाम नीतू कपूर ने राहा कपूर रखा है.

नीतू कपूर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म जुग जुग जियो में नजर आई थीं. वहीं, नीतू सिंह की बीटा रणबीर कपूर और बहु आलिया भट्ट ने पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. रणबीर कपूर की अगली फिल्म एनिमल में नजर आएंगे. वहीं, आलिया भट्ट की अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आ रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here