*शहर में विभिन्न स्थानों में लगेंगे शिविर, सुबह 10.30 से शाम 5.30 तक लिये जायेंगे आवेदन*
रायगढ़, 10 फरवरी 2023/ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन पर रायगढ़ जिला अंतर्गत स्थायी नजूल पट्टों जिनकी नवीनीकरण अवधि समाप्त हो गई है ऐसे नजूल पट्टों के नवीनीकरण एवं भूमि स्वामी हक प्रदाय किये जाने हेतु 20 से 25 फरवरी के बीच राजस्व विभाग द्वारा रायगढ़ शहर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रात: 10.30 से शाम 5.30 के बीच शिविर में आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए विशेष दल का गठन किया गया है।
कलेक्टर नजूल शाखा रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के जिन जगहों पर नजूल पट्टों के नवीनीकरण एवं भूमि स्वामी हक प्रदाय के शिविर लगाये जायेंगे इनमें नजूल शीट/नजूल ग्राम 43, 44 के लिए 20 एवं 21 फरवरी 2023 को अग्रोहा भवन रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा,जिनमें राजस्व निरीक्षक नजूल श्री खेमराज पटेल, श्री योगेश पटेल एवं श्रीमती उषा महतो तथा सहायक ग्रेड-3 श्री उत्तम कुमार निषाद, चैनमेन श्री योगेश कुमार सारथी एवं श्री अम्बिका गुप्ता उपस्थित रहेंगे।
इसी तरह नजूल शीट/नजूल ग्राम 40, 41 एवं 42 के लिए 20 एवं 21 फरवरी को केवड़ाबाड़ी स्कूल रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, जिनमें राजस्व निरीक्षक नजूल श्री शास्ति प्रधान, श्री मनोज कुमार पटेल एवं श्री टीकाराम राठिया, सहायक ग्रेड-2 श्री डी.पी.जायसवाल, चैनमेन श्री नीरज पैंकरा एवं श्री विकास मानिकपुरी उपस्थित रहेंगे। नजूल शीट/नजूल ग्राम 56, 57 एवं 58 के लिए 22 एवं 23 फरवरी को देवांगन धर्मशाला रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, जिनमें राजस्व निरीक्षक नजूल श्री अशोक साहू, श्री सोहिता बाजपेयी, सहायक ग्रेड-2 श्री महेश राम साहू एवं चैनमेन श्री योगेश कुमार सारथी उपस्थित रहेंगे। नजूल शीट/नजूल ग्राम 53, 54, 55, 69, 70 के लिए 22 एवं 23 फरवरी को रविशंकर प्राथमिक शाला चांदमारी, रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, जिनमें राजस्व निरीक्षक नजूल श्रीमती उषा महतो, श्री टीकाराम राठिया, सहायक ग्रेड-2 श्री डी.पी.जायसवाल, चैनमेन श्री नीरज पैकरा एवं श्री विकास मानिकपुरी उपस्थित रहेंगे। नजूल शीट/नजूल ग्राम 45, 46, 59 एवं 60 के लिए 22 एवं 23 फरवरी को ललित स्कूल जेलपारा, रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, जिनमें राजस्व निरीक्षक नजूल श्री खेमराज पटेल, श्री योगेश पटेल, सहायक ग्रेड-3 श्री उत्तम कुमार निषाद एवं चैनमेन श्री अम्बिका गुप्ता उपस्थित रहेंगे। नजूल शीट/नजूल ग्राम 56, 57 (बेलादुला) 71, 72 एवं 73 के लिए 24 एवं 25 फरवरी को सिंधी धर्मशाला टेलीफोन ऑफिस के पास, रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, जिनमें राजस्व निरीक्षक नजूल श्री अशोक साहू, श्री सोहिता बाजपेयी, सहायक ग्रेड-2 श्री महेश राम साहू एवं चैनमेन श्री योगेश कुमार सारथी उपस्थित रहेंगे। नजूल शीट/नजूल ग्राम 32, 33 एवं 34 के लिए 24 एवं 25 फरवरी को पुराना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिविल लाईन के पास, रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, जिनमें राजस्व निरीक्षक नजूल श्री शास्ति प्रधान, श्री मनोज कुमार पटेल, सहायक ग्रेड-2 श्री डी.पी.जायसवाल एवं चैनमेन श्री विकास मानिकपुरी उपस्थित रहेंगे। नजूल शीट/नजूल ग्राम 29, 30 एवं 31 के लिए 24 एवं 25 फरवरी को दादुद्वारा धर्मशाला, रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, जिनमें राजस्व निरीक्षक नजूल श्रीमती उषा महतो, श्री टीकाराम राठिया, सहायक ग्रेड-3 श्री उत्तम कुमार निषाद, चैनमैन श्री नीरज पैकरा एवं श्री अम्बिका प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहेंगे।