बचेली: पुलिस महानिरीक्षक पी.सुन्दरराज (भापुसे.),उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (भापुसे.) के निर्देशन में,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे.),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन (रापुसे.) के मार्गदर्शन में एनसीसी एवं एनएसएस बालक बालिकाओं एवं 09वीं वाहिनी छसबल कारली दन्तेवाड़ा पुलिस बल के द्वारा भूमकाल स्मृति दिवस 113वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर महानायक स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी अमर शहीद वीर गुण्डाधुर जी के स्मृति में जिला स्तर पर आज दिनांक 10.02.2023 को भूमकाल क्रांति स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बस्तर के अंचल में अंग्रेजी शासन के विरूद्ध सबसे बड़ा आंदोलन भूमकाल आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई, इस आंदोलन के प्रणेता एवं जननायक गुण्डाधुर का जीवन परिचय दिया गया। आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी के बाद एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों के साथ क्विज कम्पीटिशन कराया गया जिसमें आंदोलन से जुड़े एवं बस्तर क्षेत्र से संबंधित प्रश्न छात्रों से किया गया। उसके बाद सद्भावना रैली ‘‘भूमकाल स्मृति दिवस‘‘ जय गुण्डाधुर सद्भावना दौड़ निकाली गई। वीर गुण्डाधुर अमर रहे के नारे लगाये गये, यह रैली कलेक्ट्रेट ग्राउण्ड से पुलिस लाईन कारली तक निकालकर सफल आयोजन किया गया।