तुर्की- सीरिया में भूकंप से अब तक 12,000 से अधिक लोगों की मौत,लोग अपनी कारों या कम्बल के नीचे सड़कों पर सो रहे है

0
288

 

नवआभा टाइम्स: तुर्की- सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही, मौतों का संख्या लगातार बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक, अबतक 12000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में ही 10000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, सीरिया में 2662 लोगों की जान चली गई है।अभी बी हजारों के संखया में लोग मलबे में दबे हुए है। बता दें कि राहत एवं बचाव दल हजारों इमारतों के मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश में दिन रात जुटे हैं। दुनियाभर के देशों की खोजी टीमें भी इमारतों के मलबे में फंसे लोगों को तलाश रही हैं।लोग मस्जिदों, स्कूलों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आश्रय लिए हुआ है| इस बीच सर्दी भी यहां पहले से पीड़ित लोगों पर और सितम ढहा रही है। बारिश और हिमपात आग में घी का काम कर रहे हैं। दक्षिण-पूर्वी तुर्किये और उत्तरी सीरिया में 7.8 की तीव्रता वाले भयावह भूकंप से प्रभावित ज्यादातर लोगों ने मस्जिदों, स्कूलों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आश्रय लिया हुआ है। काफी संख्या में लोग खुले आसमान तले रातें काटने को मजबूर है। यही नहीं, उनके सामने भोजन व अन्य संकट भी पैदा हो गए हैं।बंगलादेश सरकार ने तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण हुई मौतों पर गुरुवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। बंगलादेश के मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना जारी की।इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति ने भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा किया|तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अब लगभग लाखों सहायता कर्मी बचाव में लगे हुआ है हैं, लेकिन तबाही इतनी व्यापक है कि बहुत से लोगों को अब भी मदद पहुंचने का इंतजार है। वहां प्रभावित मौत व जिंदगी के बीच झूल रहे हैं। इस बीच बुधवार को तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हम अपने किसी भी नागरिक को सड़क पर नहीं छोड़ेंगे। पीडि़तों की हरसंभव मदद की जाएगी। एर्दोआन ने बताया कि देश के 8.5 करोड़ लोगों में से 1.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here