सीबीएसई के कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी

0
124

स्कूल से मिलेंगे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
नवआभा टाइम्स: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 15 फरवरी से आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं जिसे स्कूलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वितरित किया जाएगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री क्लासेस के लिए 15 फरवरी से आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड और परीक्षा निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा सीबीसएई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड 2023 और परीक्षा निर्देश मंगलवार, 7 फरवरी को जारी किए गए। साथ ही, सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार इस साल एडमिट कार्ड पर जो सूचनाएं दी गई हैं, उनमें रोल नंबर, जन्म-तिथि, परीक्षा का नाम, परीक्षार्थी का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, दिव्यांग कटेगरी, एडमिट कार्ड आइडी और परीक्षा के विषयों के नाम शामिल हैं।सीबीएसई द्वारा मंगलवार एडमिट कार्ड जारी कर दिया है है सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड स्कूल के माध्यम से ही मिलेगा| स्कूल अपने-अपने स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्र का प्रिंट-आऊट लेकर उसे वेरिफाई करते हुए उन्हें कक्षाओं में वितरित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here