तुर्की में तेज भूकंप झटके, रिएक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई तीव्रता

0
264

नवआभा टाइम्स: तुर्की में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका इतना तेज था की कुछ सेकेंड तक धरती हिलती रही है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा तुर्किये के दक्षिण में गाजियानटेप में तेज झटके महसूस किए गए. जिससे भारी जान माल का नुकसान बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार 7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं. सूत्र के अनुसार भूकंप से तबाही हुए है| तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. कई एजेंसियां लोगों को बचानें में जुटी हुई है. बहुत सारी इमारतें जमींदोज़ हो गई हैं. उनके अंदर लोगों के दबे होने की भी आशंका है. इसके अलावा इजरायल, फिलिस्तीन, साइप्रस, लेबनान, इराक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तुर्की-ईरान सीमा पर इससे पहले भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 आंकी गई थी. सोशल मीडिया पर जिस तरह के वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं वो परेशान करने वाले हैं. लोग यहां-वहां भाग रहे हैं. बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोंज दिख रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here