पलारी में बड़ा सड़क हादसा…पति-पत्नी और 10 महीने के बच्चे समेत 4 की मौत

0
91

बलौदाबाजार, 4 फरवरी। Accident in Palari : बलौदाबाजार जिले के पलारी में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमे पति-पत्नी और 10 महीने के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई।। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुसमी के रहने वाले पूरन भारद्वाज (26 साल), पत्नी लता भारद्वाज, 10 महीने का बेटा खिलेश और एक अन्य महिला सभी एक ही बाइक पर सवार होकर करीब 11 बजे के आस-पास भरसेला गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बाइक पलारी के विष्णु पेट्रोल पंप के पास पहुंची, वहां से निकल रहे एक पिकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
चारों को पलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पति-पत्नी और बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला को इलाज के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया पर हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उसने रस्ते में ही दम तोड़  दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here