नई दिल्ली। कांग्रेस ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
कांग्रेस के चुनाव प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों का चयन किया है। पार्टी के प्रमुख उम्मीदवारों में के थेरी, एस आमेंटो चिशी, वी लासुह, एसके संगतम, टी थॉमस कोन्याक और रोज़ी थॉमसन शामिल हैं।
भाजपा ने नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ गठबंधन जारी रखने और क्रमश: 20 तथा 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उसने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
गौतलब है कि 60 सदस्यों वाली नागालैंड विधानसभा के लिए एक ही चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना दो मार्च को होगी।