महासमुंद जिला बनाने विधायक पद से दे दिया था इस्तीफा, मेरे लिए जनहित सर्वोपरि : अग्नि चंद्राकर*

0
85

*ग्राम कनेकेरा में बीज निगम अध्यक्ष ने किया खाद गोदाम का भूमिपूजन*

*महासमुंद* । केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने ग्राम कनेकेरा में खाद गोदाम का भूमिपूजन किया। क्षेत्र के किसानों की मांग पर श्री चंद्राकर ने यहां खाद गोदाम निर्माण के लिए बीज निगम के सीएसआर मद से 8.84 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। खाद गोदाम बनने पर इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।
इस मौके पर किसानों और ग्रामीणों की भीड़ भरी सभा को संबोधित करते हुए निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार हर वो कदम उठा रही है, जिससे किसानों का हित हो। इस सरकार ने अपने काम की शुरुआत ही किसानों की कर्जा माफी के साथ की थी। इसके बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों की खुशहाली का मार्ग खोल दिया। आज पूरे भारत में किसानों को धान का सबसे अधिक दाम छत्तीसगढ़ में मिल रहा है। भूपेश सरकार के नवाचार और न्याय आधारित योजनाओं से प्रदेश के हर वर्ग में खुशहाली आई है। विकास की गति को और तेज करने के लिए 6 नए जिलों और 85 नई तहसीलों का गठन किया गया है। प्रशानिक विकेंद्रीकरण से प्रशासन जनता के और करीब होता है तथा लोगों को कामकाज में काफी सुविधा होती है। इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए अविभाजित मध्यप्रदेश के समय महासमुंद को जिला बनाने के लिए मैंने अपने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था। सत्ता पक्ष के विधायक के इस्तीफे से राजधानी भोपाल में खलबली तो मचनी ही थी। आखिरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार को महासमुंद जिला बनाना पड़ा। मेरे लिए सदैव जनहित सर्वोपरि रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों के जीवन में सुखद, सकारात्मक बदलाव आए हैं। जिला पंचायत सभापति अमर अरुण चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल के रूप में प्रदेश छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री मिला है, जिन्होंने जन-जन में छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान जगाया है। सभा को ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ढेलू निषाद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जसमीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री हर्षित चन्द्राकर, बृजेन्द्र हीरा बंजारे, बिहारी पटेल, सरपंच नीलकंठ साहू, उपसरपंच गंगा बाई, मितेंद्र चंद्राकर, केके दीवान, येतराम साहू, पूर्व सरपंच कमलनारायण, गयालाल निषाद, देवकी यादव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here