ASI ने मंत्री को गोली क्यों मरी,रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने क्या कहा

0
206

ओडिशा में बीते दिनो दिन-दहाड़े स्वास्थ्य मंत्री को गोली मार दी गई. जिसके बाद मंत्री नब किशोर दास (60 साल) की अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात ASI गोपाल दास ने अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस घटना ने कई सवाल सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े कर दिए हैं कि आखिर एक राज्य के मंत्री को खुलेआम गोली कैसे मार दी गई और इस में हैरानी की बात यह भी है कि गोली मारने वाला खुद पुलिसकर्मी था. दरअसल, ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर गोली चलाने वाला आरोपी (ASI) आठ साल से बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) का शिकार था. जानकारी के मुताबिक, वो जिस डॉक्टर से लगातार इलाज करवा रहा था, उसके पास एक साल से नहीं गया था. इसके अलावा वह अपनी पत्नी और बच्चों से भी पांच महीने से नहीं मिला है. फिलहाल, इस मामले की जांच CID जांच कर रही है. क्या है bipolar disease और पुलिसकर्मी एवँ सेना आदि के लोग क्यों हो रहे मानसिक रोगी विषय पर LifeCampus के चीफ एग्जीक्यूटिव नरेन्द्र पाण्डेय की छत्तीसगढ़ के पूर्व डीआईजी डॉ किशोर अग्रवाल एवँ मनोवैज्ञानिक अम्रुत मजूमदार से विस्तृत परिचर्चा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here