नवआभा टाइम्स: पठान’ की कामयाबी के कारण कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. ऐसा पठान की कामयाबी को देखते हुए किया गया है. अब ‘शहजादा’ को 17 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. पहले इसे 10 फरवरी को रिलीज होना था. शहजादा फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन हैं जबकि फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. इस तरह पठान की सूनामी आने वाली कई फिल्मों की रिलीज पर असर डाल सकती है. फिल्म के निर्माताओं ने यह कदम शाहरुख खान और पठान को सम्मान दिखाते हुए उठाया है.कार्तिक आर्यन के फैन्स को ‘शहजादा’ देखने के लिए एक हफ्ते और इंतजार करना पडे़गा.
शहजादा 2020 की तेलुगु फिल्म अला वैकुंठप्रेमलू की हिंदी रीमेक है, जिसमें एक्टर अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे. शहजादा में कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी हैं.पठान को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और इसने अब तक लगभग 600 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. यह फिल्म की दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा है. हालांकि फिल्म ने भारत में पांच दिन में 285 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. शाहरुख खान की पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. बताया जाता है कि फिल्म को लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है.