छत्तीसगढ़ के युवा बनेंगे अग्निवीर :घोषित परिणाम में 433 अग्निवीर का चयन

0
199

रायपुर:छत्‍तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिए गए हैं। छत्‍तीसगढ़ से लिखित परीक्षा में शामिल एक हजार 367 युवाओं में से 433 का चयन हो गया है। यह चयन जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्‍लर्क और अग्‍निवीर ट्रेड्समैन के लिए किया गया है। सेना ने सभी सफल युवाओं को ब्रीफिंग और डिस्पैच के लिए 31 जनवरी को रायपुर के सेना कार्यालय बुलाया है।छत्तीसगढ़ में अग्निवीर की पहली भर्ती प्रक्रिया नवम्बर 2022 में शुरू हुई थी। इसके लिए दिसम्बर में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई। इसमें 70 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया था। बाद में एक हजार 367 लोगों ने लिखित परीक्षा दी। उनमें से 433 को चयनित किया गया है। परीक्षा परीणाम ज्‍वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट- www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्‍ध है । इसके अलावा सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया गया है । सभी चयनित अभ्‍यर्थियों को प्रारम्भिक ब्रीफिंग और डिस्‍पैच के लिए 31 जनवरी को सुबह 8.30 बजे सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर में उपस्थित होना जरूरी है। सभी सफल अभ्‍यर्थियों की ट्रेनिंग 01 मार्च, 2023 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here